बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाघ्राम अकाउंट पर अपनी एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में सारा अली खान पिंक जैकेट और पिंक स्वेटर पहने नजर आ रही हैं. उनका ये कूल विंटर लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फैंस फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ ही मिनट पहले शेयर की गई इस फोटो पर अब तक लाखों लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं, जिसका सिलसिला अभी तक जारी है.
सारा अली खान अपने फैशन सेन्स और स्टाइल स्टेटमेंट से हमेशा सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं. चाहे वो ट्रेडिशनल लुक हो या वेस्टर्न. सारा अली खान अपने हर स्टाइल से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं. सारा अली खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग से थोड़ा सा टाइम निकालकर दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क में एंजॉव्य कर रही हैं.
सारा अली खान ने बहुत ही कम समय में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनी ली है. सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म में सारा अली खान की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया था. उसके बाद वह रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा में दिखाई दीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा पर्दर्शन किया था.
अभी सारा अली खान वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग कर रही हैं. उनकी ये फिल्म अगले साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा सारा अली खान इम्तियाज अली खान की फिल्म लवआजकल की शूटिंग भी कर रही हैं. फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी.
Also Read, ये भी पढ़ें– Emraan Hashmi The Body New Poster: इमरान हाशमी ऋषि कपूर की फिल्म द बॉडी का सस्पेंस से भरा ये नया पोस्टर रिलीज
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply