बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजीदा शेख एक्ट्रेस होने के साथ साथ बोल्ड, हॉट और सेक्सी अदाकारा हैं. संजीदा शेख टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. संजीदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव रहती हैं और अक्सर अपनी हॉट, बोल्ड और सेक्सी फोटो शेयर करती रहती हैं. संजीदा को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है.
संजीदा के इंस्टाग्राम पर जबरदस्ट फैन फॉलोविंग है. संजीदा अपनी दिलकश अदाओं के साथ साथ अपनी बोल्ड सेक्सी फोटो के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. संजीदा अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए जाना जाती हैं. संजीदा शेख की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 20 दिसंबर 1984 को कुवैत में हुआ था. संजीदा एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
संजीदा अपनी एक्टिंग और डांसिग के लिए फेमस हैं. संजीदा ने अपने टीवी करियर की शरुआत ‘क्या होगा निम्मो का’ से की थी. संजीदा अपने पहले ही सीरियल से घर घर में फेमस हो गई थी. संजीदा कयामत की रात, ईश्क का रंग सफेद, नच बलिये सीजन 4, पिया का घर प्यारा लगे, एक हसीना थी, लव का है इंतजार जैसे फेमस सीरियल में नजर आ चुकी हैं.
फिल्मों की बात करें तो संजीदा ने बागबान फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. संजीदा ने हिंदी फिल्म नवाबजादे में एक आइटम सॉन्ग किया है जो की काफी फेमस हुआ था. इसके अलावा संजीदा तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. संजीदा शेख टीवी एक्टर आमिर अली के साथ 6 साल रिलेशन में रह चुकी हैं दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली थी.
संजीदा और आमिर की जोड़ी टीवी की फेवरेट जोड़ी में से एक है. संजीदा को घर का खान बुत पसंद है खास कर के मां के हाथ का नॉनवेज. संजीदा को डांस करना बहुत पसंद है. संजीदा बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और काजोल की फैन हैं. संजीदा को घुमना काफी पसंद है वह अक्सर अपने फेवरेट डेस्टिनेशन बैंकॉक जाती रहती हैं और अपनी हॉट, बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं.
‘
Shakti Mohan Photos: शक्ति मोहन की 35 हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो
Devoleena Bhattacharjee Photos: देवोलिना भट्टाचार्जी की 35 हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर