बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. किसी के रंग के आधार पर भेदभाव एक ज्वलंत विषय है और यह सामाजिक बुराई भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में देखने को मिलती है. इसके साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्स ने फेयरनेस प्रॉडक्ट्स के विज्ञापनो को करना भी बंद कर दिया है और अब मिड-डे की रिपोर्ट का ये दावा है कि बॉलीवुड के सबसे फेमस फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली रंग भेद को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं और सामाज की इस बुराई से निपटने का काम करेंगी. साथ ही इसी रिपोर्ट के अनुसार मूवी का अंतिम ड्राफ्ट पहले से ही तय है जिस पर वे काम कर रहे हैं.
वहीं फिल्म निर्माता से जुड़े कुछ सोर्स ने मिड-डे को बताया कि भंसाली इसे और ज्यादा भरोसेमंद बनाने के लिए फिल्म की कहानी के साथ-साथ एक नया चेहरा भी लॉन्च करना चाहते हैं. सोर्स ने आगे बताया कि नायक, एक महत्वाकांक्षी उपलब्धि, अभी भी उसे और विजयी रूप से सभी बाधाओं को पकड़ने में सक्षम है. ये फिल्म असल जीवन का एक टुकड़ा होगी और दर्शको को ये समझाएगी की सुंदरता और उससे जुड़े उद्योग कैसे आपके जीवन से खेलते हैं.
इसके साथ ही समझाएंगे की ये विज्ञापन उपभोक्ताओं को यह विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित करते है कि गोरी त्वचा टोन जीवन में बेहतर अवसरों की ओर ले जाता है. वहीं इससे पहले इसी विषय पर बोलते हुए हाल ही में #unfairandlovely नामक एक अभियान को रंग भेदभाव से निपटने के लिए शुरू की गई थी. जिसने सोशल मीडिया पर काफी तूफान मचा दिया था. ये आने वाली फिल्म ऐसे विज्ञापन करने वालो को और उन पर विश्वास करने वालो को आइना दिखा सकती हैं.
बता दें कि संजय लीला भंसाली भंसाली पहले से ही मंगलवार और शुक्रवार जैसे कई परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं, जिसमें पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल ठकेरिया और पूर्व मिस इंडिया झटलेका मल्होत्रा शामिल हैं. इसके साथ ही दूसरी फिल्म है मलाल जिसमें जावेद के बेटे मिजान और बेला सहगल की बेटी शर्मिन नजर आने वाले हैं. इसके अलावा बालाकोट हवाई हमले में अभिषेक कपूर की फिल्म और सलमान – आलिया स्टारर फिल्म इंशाल्लाह शामिल है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply