बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सनाया ईरानी जल्द ही विक्रम भट्ट की फिल्म घोस्ट (Ghost) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. सनाया ईरानी पिछले काफी दिनों से टीवी की दुनिया से दूर हैं. सनाया ईरानी हाल ही में विक्रम भट्ट की वेब सीरीज जिंदाबाद में नजर आई थी. वेब सीरीज जिंदाबाद में सनाया ईरानी ने रॉ एंजेट का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है. वेब सीरीज के बाद अब सनाया ईरानी बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं. इतना ही नहीं सनाया ने अपनी फिल्म घोस्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
सनाया ईरानी वैसे तो इससे पहले आमिर खान की फिल्म फना में भी नजर आ चुकी हैं. फना में सनाया अभिनेत्री काजोल के किरदार में नजर आई थीं. सनाया ईरानी के अलावा घोस्ट फिल्म में प्रिया गौर, बरखा बिष्ट सेन गुप्ता और अनिरुद्ध देव भी मुख्य भूमिका में नजर आती है. सनाया ईरानी इन दिनों लंदन में अपने पति मोहित सहगल संग पहुंचीं हैं.
सनाया ने अपनी फिल्म घोस्ट की शूटिंग भी लंदन में शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी खुद विक्रम भट्ट ने दी है. दरअसल, विक्रम भट्ट ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो सनाया ईरानी फिल्म की शुटिंग शुरू करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए विक्रम भट्ट ने लिखा है घोस्ट डायरी डे वन….
Sanaya Irani Photos: सनाया ईरानी की 35 हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर