• होम
  • मनोरंजन
  • Sanam Teri Kasam रि-रिलीज के बाद कर रही ताबड़तोड़ कमाई, पाकिस्तान एक्ट्रेस ने किया रियेक्ट

Sanam Teri Kasam रि-रिलीज के बाद कर रही ताबड़तोड़ कमाई, पाकिस्तान एक्ट्रेस ने किया रियेक्ट

साल 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है और कई शो हाउसफुल जा रहे हैं। इस शानदार प्रतिक्रिया को देखकर फिल्म की पाकिस्तानी लीड एक्ट्रेस मावरा होकेन भी चौंक गईं।

Sanam Teri Kasam ReRelease
inkhbar News
  • February 9, 2025 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबई: साल 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। भले ही इस फिल्म को अपने समय पर बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता न मिली हो, लेकिन सालों बाद फिल्म को लेकर काफी लोकप्रियता देखने को मिल रही है । फिल्म की कहानी, किरदार, गाने और कलाकारों को दर्शकों ने काफी पसंद किया है, जिसके चलते इसकी री-रिलीज को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

थिएटर्स में हाउसफुल शो

राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी इस फिल्म की री-रिलीज का क्रेज नई फिल्मों को भी टक्कर दे रहा है। सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है और कई शो हाउसफुल जा रहे हैं। इस शानदार प्रतिक्रिया को देखकर फिल्म की पाकिस्तानी लीड एक्ट्रेस मावरा होकेन भी चौंक गईं। मावरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें थिएटर में मौजूद दर्शक फिल्म के दौरान जोरदार शोर मचाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को री-शेयर करते हुए मावरा ने लिखा, “यह वास्तव में चौंकाने वाला है दोस्तों। मैंने सुना है कि हम कुछ रिकॉर्ड्स बना रहे हैं और हर जगह हाउसफुल चल रहा है। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया, बहुत सारा प्यार।”

Saman Teri Kasam Actress

फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

मावरा होकेन पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हैं और ‘सनम तेरी कसम’ के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उन्होंने सरस्वती (सरू) का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। उनकी अदाकारी और खूबसूरती ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया था। फिल्म में उनके साथ हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में थे।

‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज से कुछ दिन पहले ही मावरा होकेन ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड अमीर गिलानी से निकाह किया। अमीर गिलानी पाकिस्तान के लोकप्रिय अभिनेता और गायक हैं। दोनों ‘सबात’ और ‘नीम’ जैसे पाकिस्तानी शोज में साथ नजर आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: शादी और तलाक को लेकर करीना कपूर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोली- अंदाजे जिंदगी की सच्चाई नहीं होते