नई दिल्ली। सना खान इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। अपने काम से ज्यादा वो चर्चा में तब आई जब उन्होंने इंडस्ट्री छोड़कर धार्मिक जीवन बिताने का फैसला किया। सना खान ने ग्लैमर की दुनिया से निकल कर अनस सैयद से शादी कर ली। हाल ही में सना रुबीना दिलैक के शो ‘किसी ने बताया नहीं’ के नए सीजन में नजर आई। यहां सना ने अपने बच्चे, पति और ग्लैमर की दुनिया छोड़ने के बारे में बात की। इस दौरान सना ने बताया कि उन्होंने धार्मिक राह क्यों चुनी?
जब रुबीना दिलैक ने सना खान से पूछा कि आपने अपना धर्म अपनाने के बारे में कब सोचा? इस पर सना ने कहा- ‘कभी-कभी हम अच्छे लोगों से बात करते हैं। लेकिन हमारी बॉडी लैंग्वेज स्वागत करने वाली नहीं होती। मैं खुद से सवाल करने लगी कि मैं खुश क्यों नहीं हूं। मेरा सफर फुल स्लीव से बैकलेस तक कब पहुंच गया। मुझे पता ही नहीं चला कि शैतान ने मुझे औरत के तौर पर कब नंगा कर दिया। मुझे लगा कि मैं खो गई हूं। जो लड़की सलवार-कमीज पहनकर, तेल लगाकर और दो चोटी बनाकर कॉलेज जाती थी, उसने शॉर्टकट और बैकलेस स्टेज कब अपना लिया। सच कहूं तो मुझे रोना आता है।’ ये कहते हुए सना की आंखों से आंसू छलक आए।
इसके अलावा सना ने अपने बच्चे और पति के बारे में बात करते हुए कहा हमारे समाज में कहा जाता है कि अगर बेटियां हैं तो बेटी रहमत है और बेटा नेमत है। जब मुझे पता चला कि आपके जुड़वां बच्चे हैं तो मुझे आश्चर्य हुआ कि मुझे जुड़वा बच्चे क्यों नहीं दिए। लेकिन अब मुझे समझ आ गया है कि अल्लाह ने मुझे एक क्यों दिया, मुझमें दो की क्षमता नहीं है। सना ने अपने पति की तारीफ करते हुए कहा आप मेरे पति की कीमत नहीं जानते। वह कोयले में हीरा है।
ये भी पढ़ेः-बाग्लादेश में त्राहिमाम! सरकार से बड़ी हुई सेना, किसी पर भी गोली चलाने के मिले अधिकार