मुंबई: ‘शमशेरा’ में वाणी कपूर पहली बार रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली है। फिल्म के प्रोमोशन पर वाणी ने बताया कि संजय दत्त और रणबीर के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा था। वाणी ने ये भी बताया कि रणबीर से उनकी पहली मुलाकात साल 2013 में हुई थी।
वाणी कपूर ने रणबीर कपूर को ‘शांत और कूल’ बताया है। वाणी कहती हैं कि वो हर किसी के ड्रीम को-स्टार हैं। मुझे नहीं लगता उनका कोई भी को-एक्टर है जो मेरी इस बात से एग्री नहीं करता होगा। कुछ एक्टर्स अपने स्टारडम के साथ अलग अंदाज में पेश आते हैं। वह दूसरों से काफी भिन्न हैं। रणबीर बहुत नम्र किस्म के व्यक्ति हैं। वह कोई दिखावा नहीं करते हैं। मुझे लगता है हमारी बॉन्डिंग बहुत जल्दी हो गई थी। रणबीर का अपना अलग ही चार्म है। मैं आशा करती हूं, आगे चलकर मुझे उनके साथ बार-बार काम करने का मौका मिलेगा
वाणी कपूर रणबीर कपूर संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताती हैं, वो कहती हैं ‘मेरी रणबीर से पहली मुलाकात शुद्ध देसी रोमांस के बाद हुई थी। हम यश राज स्टूडियो में आए हुए थे। वह कॉर्पोरेट विंग से बाहर जा रहे थे और मैं अंदर आ रही थी। वो पहली बार था जब मैंने उन्हें सामने से देखा तो मेरा उनकी तारीफ करने का मन किया।
कभी-कभी लोग कैमरा पर अच्छे दिखते हैं, लेकिन असल जिंदगी में बिल्कुल अलग लगते हैं। लेकिन रणबीर के साथ ऐसा कुछ भी नहीं था। मुझे याद है मैंने उन्हें देखकर सोचा था कि वह कितने स्मार्ट हैं। लेकिन मैं उनसे यह कह नहीं पाई थी। मुझे लगा था कि मेरा उन्हें क्यूट बोलना अजीब होगा तो मैंने उन्हें कहा ‘वाह, आप बहुत पतले हो। ‘ उसके बाद वो मुझे कहते हैं, ‘शुक्रिया वाणी।’ फिर मैंने सोचा कि मैं इससे बेहतर कुछ बोल सकती थी।
आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर फिर होगा रिलीज, जानें पूरी कहानी
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया