नई दिल्ली: सलमान खान का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में सलमान हीरे जड़ित घड़ी ट्राई करते नजर आ रहे हैं, जिसकी कीमत 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 167 करोड़ रुपये है. सलमान की इस क्लिप को मशहूर अमेरिकी ज्वैलरी डिजाइनर जैकब अराबो ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
लग्जरी घड़ी और ज्वेलरी ब्रांड के संस्थापक अराबो ने सोशल मीडिया पर एक क्लिप साझा की है जिसमें वह सलमान की कलाई पर यह शानदार घड़ी पहनते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सलमान इस कीमती हीरे की घड़ी पहनने के बाद अपनी कलाई भी दिखाते नजर आ रहे हैं जो काफी चमक रही थी. जैकब के इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने सलमान की तारीफ की है. उन्होंने पोस्ट कर सलमान की तारीफ भी की है.
View this post on Instagram
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मैंने कभी किसी को अपना अरबपति पहनने नहीं दिया, लेकिन सलमान खान इस मामले में अपवाद हैं.’ आपको बता दें कि यह घड़ी एक्सक्लूसिव ‘बिलियनेयर’ कलेक्शन का हिस्सा है जो अपनी भव्यता और रिकॉर्ड तोड़ कीमत के लिए जानी जाती है. इस पोस्ट पर सलमान के फैन्स ने लिखा है- अगर सलमान ये घड़ी पहनते हैं तो समझ लीजिए कि ये घड़ी अनमोल हो गई है.
जैसा कि इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है, यह घड़ी 600 से अधिक पन्ना-कट हीरों से सजी है. यह भी बताया गया है कि यह घड़ी बहुत सीमित संख्या में बनाई गई है और इसके कुछ ही टुकड़े बनाए गए हैं. इस घड़ी की वेबसाइट की डिटेल्स में बताया गया है कि इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अपने अनोखे डिजाइन और हीरों की संख्या के कारण यह घड़ी लग्जरी वॉच कलेक्शन में शामिल है।
Also read…
भारत, रूस और चीन इस मिशन पर मिलकर करने जा रहे काम, दुनिया भर में मची खलबली