Salman Khan: सलमान खान एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्म का इंतजार बेसब्री से फैंस करते हैं। वहीँ अब भाईजान ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक छोटा सा क्लू दे दिया है। जिसके बाद फैंस के बीच ख़ुशी की लहर हैं। दरअसल, सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, गलवान घाटी विवाद पर अपूर्व लाखिया की फिल्म के लिए वो खास ट्रेनिंग ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो इस दौरान जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं और अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। वहीँ अब सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस पोस्ट को देखने के बाद साफ कहा जा सकता है कि, सलमान ने चुपके से गलवान घाटी पर फिल्म की घोषणा कर दी है। आइए देख लेते हैं कि इस पोस्ट में ऐसा किया है जिसे देखने के बाद फैंस के बीच अलग ही हलचल है।
सलमान ने पोस्ट से दिया क्लू
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 3 जुलाई की देर रात सलमान ने अपने इंस्टा पर एक फोटो पोस्ट की है। इस पोस्ट में टेबल पर एक पोस्टर रखा हुआ नजर आ रहा है। वहीँ इसी टेबल पर सलमान खान बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वहीँ अब लोग इस पोस्टर को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। इस पोस्टर में सलमान इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं।
जानिए क्या लिखा कैप्शन में
वहीँ उन्होंने अपने हाथ में कुछ पकड़ा हुआ है। इस पोस्टर को देखकर कहा जा रहा है कि ये उनकी गलवान वैली वाली फिल्म का लुक होने वाला है। जिसका सलमान ने इनडायरेक्टली ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि सलमान ने अपनी इस फोटो के साथ एक दिलचस्प कैप्शन लिखा है, जिसमे उन्होंने लिखा है’सही दिशा में मेहनत करो। वह उन्हीं पर मेहरबान है, और उन्हें उनके हुनर का पहलवान बना देगा।