September 19, 2024
  • होम
  • अजय देवगन की शरारत से साजिद खान को हुआ बुखार, रातभर नहीं सो पाए डायरेक्टर

अजय देवगन की शरारत से साजिद खान को हुआ बुखार, रातभर नहीं सो पाए डायरेक्टर

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन को उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है, लेकिन उनके शरारती किस्से भी कम नहीं हैं। अजय देवगन के मजाक का शिकार हुए लोग अक्सर उनके बारे में बात करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है जो फिल्म डायरेक्टर साजिद खान के साथ हुआ था। इस घटना के बाद साजिद खान को इतनी परेशानी हुई कि वे पूरी रात सो नहीं पाए और यहां तक कि उन्हें बुखार भी हो गया।

कुर्सी के नीचे बम रख देंगे

इस मजेदार किस्से का खुलासा खुद अजय देवगन और साजिद खान ने टीवी शो ‘यारों की बारात’ में किया था। इस शो में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और संजय दत्त बतौर गेस्ट पहुंचे थे। शो के होस्ट साजिद खान और रितेश देशमुख थे। शो के दौरान, अभिषेक बच्चन ने अजय देवगन को दुनिया का सबसे शरारती इंसान बताया और कहा कि अजय इतनी शरारत करते हैं कि किसी को भी परेशानी में डाल सकते हैं। उन्होंने कहा, “अजय कमरे में भूत भेज देंगे, कुर्सी के नीचे बम रख देंगे। वह बहुत ही खतरनाक आदमी हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MÍX MÁNÌA (@mixmania2023)

भूतिया जगह

इसके बाद अजय देवगन ने साजिद खान के साथ हुई उस मजेदार घटना को शेयर किया। उन्होंने बताया कि साजिद को अकेले सोने में डर लगता है। जब वे रामोजी राव फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे थे, तो अजय ने साजिद को बताया कि यह जगह देश के 10 सबसे भूतिया स्थानों में से एक है। इस बात से डरे हुए साजिद के बाथरूम के शीशे पर अजय ने कुछ डरावनी बातें लिख दीं और वॉकी-टॉकी को बेहद कम आवाज पर सेट कर दिया। आधी रात को जब वॉकी-टॉकी से आवाजें आनी शुरू हुईं, तो साजिद बेहद डर गए। वे इतने घबरा गए कि रातभर सो नहीं पाए और उन्हें बुखार भी हो गया।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग हुई खत्म, अब बिता रही परिवार संग फुर्सत के पल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन