RRR Postpone:
मुंबई. RRR Postpone: नए साल में साल की सबसे बड़ी फिल्म RRR टाल दी गई है. साल 2021 बॉलीवुड के लिए मिला-जुला रहा, जहाँ साल की शुरुआत में कुछ हस्तियों ने अलविदा कह दिया तो वहीं इस साल कई अच्छी फिल्में भी आई. इसी कड़ी में साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म RRR की रिलीज़ डेट टाल दी गई है, फैंस को RRR की रिलीज़ के टाले जाने का बहुत दुख है.
मेकर्स ने कही ये बात
'RRR' POSTPONED… OFFICIAL STATEMENT… #RRR #RRRMovie pic.twitter.com/gHYuE3Q9Cx
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2022
साल की सबसे चर्चित फिल्म RRR की रिलीज़ डेट अब टाल दी गई है. इस बात की जानकारी देते हुए मेकर्स ने लिखा, “हमें RRR की रिलीज़ को पोस्टपोन करना पड़ रहा है, हालात ही ऐसे हो गए हैं कि हमें रिलीज़ डेट टालनी पड़ रही है.” आज सुबह से राधे श्याम और RRR की रिलीज़ डेट का टाला जाना तय माना जा रहा था. बता दें RRR में बाहुबली प्रभास और आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को मिलेगी.
हाई फाई बजट वाली फिल्म
एसएस राजामौली की फिल्म RRR का बजट काफी हाई फाई है. RRR का बजट 400 करोड़ का है. वहीं, इस फिल्म के सेट को भी काफी भव्य बनाया गया है. बता दें देश भर में ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सिनेमा हॉल्स को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है, जिसके चलते मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ टालने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें :
Vaishno Devi Stampede: वैष्णो देवी हादसे में 12 मरे, चश्मदीद बोले CRPF ने डंडों से डराया
Income Tax Raid In Lucknow : लखनऊ में भी इन्कम टैक्स का छापा, कन्नौज के इत्र कारोबारी के भाई के घर पहुंची टीम