बॉलीवुड डेस्क मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 90 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. रवीना की खूबसूरती पहले जैसी ही बनी हुई और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. रवीना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो डालती रहती हैं और उनके फैन उनके एक फोटो देखने के लिए दीवाने रहते है. अब एक बार फिर रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर किए है, इन फोटो में रवीना टंडन ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उनके हाथ में एक बैग और वह हॉट स्टाइल में पोज भी दे रही हैं. रवीना के इस फोटो को उनके फैन काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.
रवीना का फिल्म मोहरा का गाना तू चीज बड़ी हैं मस्त-मस्त और टिप-टिप बरसा पानी सभी को याद होगा. रवीना ने अपना फिल्मी करियर छोड़ साल 2004 में अनिल थडानी से शादी करी थी. रवीना टंडन ने अपने करियर में अक्षय कुमार, गोविंदा, अजय देवगन, सुनील शेट्टी जैसे एक्टर्स के साथ कई फिल्में की हैं. हालांकि रवीना को बॉलीवुड इंडस्ट्री में असली पहचान साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहरा’ और ‘दिलवाले’ से मिली जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.
फिर साल 1996 में वह एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ फिल्म खिलाड़ियों का खिलाडी में नजर आई और यह फिल्म भी हिट हुई. इसके बाद इन्होंने सनी देओल संग फिल्म जिद्दी में भी काम किया फिल्म जिद्दी एक्शन-रोमांस बेस्ड फिल्म थी. रवीना ने शूल,बुलंदी,अक्स, विनाशक, परदेशी बाबू, अन्त्य नंबर 1 जैसी फ़िल्में की हैं.
Raveena Tandon Photos: रवीना टंडन की 35 हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर