• होम
  • मनोरंजन
  • तस्करी में ये ट्रिक इस्तेमाल कर रही थी रन्या राव, पुलिस ने दिखाये सबूत तो उड़ गये होश, कोर्ट के सामने रो पड़ीं.

तस्करी में ये ट्रिक इस्तेमाल कर रही थी रन्या राव, पुलिस ने दिखाये सबूत तो उड़ गये होश, कोर्ट के सामने रो पड़ीं.

 अगर मैं जवाब नहीं देती तो वो मुझे धमकाते हैं. कहते हैं,'तुम्हे पाता है कि अगर तुम नहीं बोलोगी तो क्या होगा तुम्हारे साथ। कोर्ट में फूट-फूटकर रोई DGP की बेटी ...

Gold smuggling accused actress Ranya Rao
  • March 10, 2025 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली : अधिकारियों ने बस मुझे मारा ही नहीं बाकि बहुत बुरी तरह से गालियां दी। यह सब से मुझे बहुत मानसिक परेशानी हुई है जज साहब… यह बोल कर कन्नड़ अभिनेत्री भरी अदालत में रोई।

क्यों रोने लगी

दुबई से सोना तस्करी के आरोप में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़ी गई कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान रान्या ने डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। इस दौरान वह कोर्ट में रो पड़ीं। अधिकारियों ने उनके आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि अभिनेत्री जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं।

हाई-प्रोफाइल सोना तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को आर्थिक अपराध की स्पेशल कोर्ट ने एक्ट्रेस को पेश किया गया था, जहां से रन्या को 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कोर्टरूम में क्या हुआ

सुनवाई के दौरान जज ने रन्या से पूछा कि क्या उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट मिला है? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कांपती हुई आवाज में दावा किया कि उन्हें मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है।

एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि अफसरों ने रान्या को बहुत गंदे तरीके से गाली दी, लेकिन अफसरों ने उसे नहीं पीटा। एक्ट्रेस के इस जवाब पर जज ने पूछा कि आपको अपने वकील से बात करने के लिए 30 मिनट का समय दिया गया था। आपने उसे क्यों नहीं बताया? उसने इस बारे में याचिका क्यों नहीं दायर की?

आरोप खारिज

अभिनेत्री की अदालत में पेशी के दौरान DRI के छह से ज्याद अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने रान्या के दावे को खारिज कर दिया और उन पर सवालों के जवाब न देने और जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया।अदालती कार्यवाही के दौरान जांच अधिकारी (IO) ने जज को बताया कि DRI अधिकारियों ने रान्या को किसी भी तरह से परेशान नहीं किया।

जानें पूरा मामला

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 4 मार्च 2025 को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रान्या राव को गिरफ्तार किया था। वह दुबई से 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रही थी। इस सोने की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है।

 

यह भी पढ़ें :-

 

होली के दिन आसमान में दिखाई देगा ‘ब्लड मून’ , जानें कैसे देखे यह दुर्लभ घटना