• होम
  • मनोरंजन
  • रणवीर इलाहाबादिया तुम्हारी सोच इतनी खराब…, मशहूर सिंगर B Praak ने जमकर धोया, शो किया कैंसिल

रणवीर इलाहाबादिया तुम्हारी सोच इतनी खराब…, मशहूर सिंगर B Praak ने जमकर धोया, शो किया कैंसिल

B Praak on Ranveer Allahbadia: सिंगर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के ताजा विवाद पर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटंट' के कॉन्टेंट से आपत्ति जताई और रणवीर इलाहाबादिया को आईना दिखाया. वे रणवीर के पॉडकास्ट 'बीयर बाइचेप्स' में जाने वाले थे, मगर विवाद के बाद उन्होंने शो कैंसल कर दिया है.

Ranveer allahbadia
  • February 10, 2025 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

 

नई दिल्ली: मशहूर गायक बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के हालिया विवाद पर अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे रणवीर का शो रद्द करने की बात कर रहे हैं। बी प्राक ने कहा, “राधे राधे दोस्तों, कैसे हो आप सब। मैं अभी पॉडकास्ट ‘बीयर बाइचेप्स’ में जाने वाला था, लेकिन अब मैं नहीं जाऊंगा क्योंकि रणवीर की सोच बहुत ही खराब है।”

हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं

वे रणवीर के एक विवादित वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं, “समय रैना के शो में जो शब्द इस्तेमाल हुए हैं, वो हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं। आप अपने पैरेंट्स के बारे में ऐसी बातें कह रहे हैं, ये क्या मजाक है? यह कॉमेडी नहीं है, ये तो फूहड़ता है। गालियां देना और लोगों को यह सिखाना, यह समझ से बाहर है। यह जेनरेशन किस दिशा में जा रही है?”

पूछता हैं मम्मी कैसी हैं

बी प्राक ने आगे कहा, “देखो, वो सरदार जी आते हैं, आप एक सिख हैं और पूछता हैं मम्मी कैसी हैं ? क्या ऐसी बातें आपको शोभा देती हैं? आप इंस्टाग्राम पर गालियां देने की बात करते हो, यह गलत है। हमें इससे समस्या है और यह बनी रहेगी।” इसके बाद, बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया को कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आप सनातन धर्म को प्रमोट करते हो, बड़े-बड़े संत आपके पॉडकास्ट में आते हैं, फिर भी आपकी सोच इतनी घटिया है। अगर हम ऐसी चीजों को नहीं रोक पाए, तो हमारे बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। मैं समय रैना से भी निवेदन करता हूं और उस शो में आने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि कृपया इस तरह की चीजें न करें। हमारे भारतीय संस्कृति को बचाना जरूरी है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B PRAAK (@bpraak)

यूट्यूब अकाउंट बंद करने की मांग उठ रही

रणवीर इलाहाबादिया के समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटंट’ में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण बहुत से लोग नाराज हो गए हैं। उन्होंने महिलाओं और पैरेंट्स के बारे में अनुचित बातें कीं, जिससे उनकी आलोचना हो रही है। कई लोग अब उनका यूट्यूब अकाउंट बंद करने की मांग कर रहे हैं।

Read Also: मां बाप के शारीरिक संबंध ‘एन्जॉय’ पर बुरे फंसे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, कई FIR दर्ज, असम CM सिखाएंगे सबक!