बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस तो है ही साथ ही वह हाइली पेड एक्ट्रेस हैं. एक फिल्म के लिए रानी अन्य एक्ट्रेस की तुलना में अधिक चार्ज करती है. इसकी वजह है रानी की बेहतरीन एक्टिंग और उनका बोल्डनेस अंदाज, जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं. इसलिए भोजपुरी फिल्मों में रानी की डिमांड भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. रानी का स्टाइल भी सभी से एकदम जुदा है.
रानी अपनी खूबसूरती के साथ ही अपनी फिटनेस का भी खास ख्याल रखती है. हमेशा ही उन्हें वर्कआउट करते हुए देखा जाता है. सोशल मीडिया पपर अक्सर रानी अपनी सेक्सी हॉट फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती है. इंस्टाग्राम पर तो वह आए दिन अपनी हॉटनेस से अपने फैंस से सराबोर कर देती है. इंस्टाग्राम पर रानी को लाखों की तादाद में लोग फॉलो करते हैं.
इंस्टाग्राम के साथ ही वह टिक टॉक पर भी खूब वीडियो बनाती है और फैंस के साथ शेयर करती है, उन्हें टिक टॉक स्टार कहा जाता है. यूट्यूब पर उनके सेक्सी हॉट भोजपुरी सॉन्ग खूब पसंद किए जाते हैं. रानी चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पईसा वाला से की थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट मनोज तिवारी नजर आए थे. पहली ही फिल्म में रानी को सभी ने इतना पसंद किया कि इसके बाद उनके पास भोजपुरी फिल्मों की लाइन लग गई और कई ऑफर मिलने शुरू हो गए.
अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने नागिन, सीता, रानी नंबर 786, देवरा बड़ा पईसावाला, दामाद जी और गंगा यमुना सरस्वती जैसी फिल्मों में काम किया. आने वाले दिनों में रानी फिल्म लेडी सिंघम में नजर आएगी. फिलहाल वह इसकी शूटिंग में व्यस्त है. इसमें रानी एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही है.
Also Read:
Pooja Hegde Hot Video: पूजा हेगड़े की महदोश अदाओं ने लूटी महफिल, देखें हॉट सेक्सी वीडियो
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर