नई दिल्ली: इंडियन वेडिंग के क्रेज़ को ध्यान में रखते हुए, आदित्या बिरला फैशन रिटेल लिमिटेड के ब्रांड ‘तस्वा’ ने पॉपुलर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी के साथ मिलकर एक फैशन शो ‘बारात’ का आयोजन किया। इस आयोजन में तस्वा ने अपने ऑटम/विंटर 2024 के वेडिंग कलेक्शन की खूबसूरती को लोगों को दिखाया। बता दें 13 अक्टूबर रविवार को दिल्ली के त्रावणकोर पैलेस में आयोजित इस फैशन शो में रणबीर कपूर ने शो स्टॉपर के रूप में एकदम दूल्हे की तरह शेरवानी में एंट्री की और सभी का दिल जीत लिया।
‘बारात’ फैशन शो को एक पारंपरिक भारतीय शादी से इंस्पायर्ड होकर आयोजित किया गया था, जिसमें दूल्हे की शानदार एंट्री भी हुई. वहीं रणबीर कपूर ने शो के अंत में ढोल-नगाड़ों के बीच आइवरी और ब्लश पिंक शेरवानी पहने रैंप पर कदम रखा, उनकी इस एंट्री शो सबका ध्यान उनकी और खींच लिया। रणबीर ने पगड़ी और मोजरी के साथ अपने लुक को पूरी तरह भारतीय अंदाज में पेश किया। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे रैंप पर बारात के साथ आते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
रणबीर कपूर ने इस इवेंट के बारे में कहा, बारात कलेक्शन के साथ रैंप पर चलना एक यूनिक एक्सपीरियंस था। इसमें ट्रेडिशनल और मॉर्डन के मिश्रण को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया है। आज दूल्हे न सिर्फ समारोह का हिस्सा होते हैं, बल्कि कहानी का केंद्र भी हैं। यह कलेक्शन उन्हें एक अवसर देता है कि वे अपने कल्चर के साथ अपनी व्यक्तिगत पहचान को भी दिखा सके।
इसके अलावा शो में विहान समत, अनुभव सिंह बस्सी, शेफ सुवीर सरन और कई डिजिटल इन्फ्लुएंसर ने भी भाग लिया। इन सभी ने तस्वा के वेडिंग कलेक्शन को अपने अंदाज में पेश किया, जिससे ये शो एक सफल शो बन गया.
ये भी पढ़ें: दो बहनों की ‘महाभारत’ में उलझीं काजोल,दो पत्ती’ का धांसू ट्रेलर रिलीज