रणबीर कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ अब फैशन की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन के दिन अपना ARKS ब्रांड लॉन्च किया है, जो की एक लाइफस्टाइल ब्रांड है। रणबीर कपूर ने पिछले साल ही अपने बर्थडे पर ARKS ब्रांड के बारे में बताया था।
मुंबई: रणबीर कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ अब फैशन की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। बता दे उन्होंने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन के दिन अपना ARKS ब्रांड लॉन्च किया है, जो की एक लाइफस्टाइल ब्रांड है। वहीं इस ब्रांड का पहला स्टोर मुंबई के बांद्रा में खोला गया है। लॉन्च के दौरान रणबीर ने बताया कि ये ब्रैंड सिनेमैटिक जर्नी और फैशन सेंस से काफी इन्फ्लुएंस्ड है. इस ब्रांड का उद्देश्य स्टाइलिस्ट और कंफर्टेबल स्नीकर्स बनाना है।
इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि उन्हें इसकी प्रेरणा मुंबई से मिली है। उन्होंने कहा “मैंने काफी शहर घूमे है लेकिन मुंबई जैसा कोई शहर नहीं है। मुंबई एक ऐसा शहर है जो आपको फेल होने के साथ-साथ कोशिश करने और फिर से खड़े होने के लिए इंस्पायर करता है. मुंबई मेरा घर है और यहां मुझे कुछ करने अगल की प्रेरणा मिलती है ।
रणबीर कपूर ने पिछले साल ही अपने बर्थडे पर ARKS ब्रांड के बारे में बताया था। लेकिन इसके बारे में ज्यादा घोषणा नहीं की थी क्योकि उन्हे इंडियन मार्किट की ज्यादा समझ नहीं थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में भी अपने विचार की साझा करते हुए बताया था कि “मै शुरू से ही स्नीकर्स का बिज़नेस करना चाहता हूं परन्तु मै डरता था लेकिन फिर भी मैंने सोचा कि क्यों न वैलेंटाइन डे वाले दिन से इस बिज़नेस की शुरुआत करूं।” वहीं अब बीते दिन उन्होंने इस बिज़नेस की शुरुआत की है.
बता दें रणबीर कपूर से भी पहले आलिया भट्ट ने 2020 में अपनी बेटी रहा कपूर के जन्मदिन पर अपने ब्रांड की शुरुआत की थी। उनके ब्रांड का नाम Ed-a-Mamm है। Ed-a-Mamm एक किड्स क्लोथिंग सेगमेंट है जिसमे 2 से 14 साल के बच्चो के कपड़ें मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: आज से शुरू हुए 10वीं और 12वीं की CBSE बोर्ड, 44 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम