September 19, 2024
  • होम
  • पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं रणबीर कपूर, फिर हुए ट्रोल

पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं रणबीर कपूर, फिर हुए ट्रोल

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : December 11, 2022, 7:07 pm IST

मुंबई: एक्टर रणबीर कपूर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। हाल ही में अभिनेता रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे। इवेंट के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। यहाँ तक कि रणबीर ने पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की है। रणबीर का मानना है कि कलाकार की कोई सीमा तय नहीं होती है, इसलिए वो पाकिस्तानी कलाकारों के साथ भी काम करना चाहेंगे। अब रणबीर ये कहने के बाद मुसीबत में घिर गए हैं।

क्या बोले रणबीर

रणबीर कपूर रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के GQ मीट एंड ग्रीट सेग्मेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान एक शख्स ने उनसे पूछा कि क्या वो किसी पाकिस्तानी फिल्म में काम करना चाहते हैं। इस पर रणबीर कहते हैं- कला की कोई सीमा तय नहीं होती और मैं बिल्कुल उनके साथ काम करना चाहूंगा। मैं मौला जट्ट की सफलता पर पाकिस्तानी सिनेमा को बधाइयां देता हूँ।

ट्रोल हुए अभिनेता

रणबीर कपूर का बयान सुनकर कई लोग भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा- अगर आपको पाकिस्तान से इतनी हमदर्दी है तो आप वहीं क्यों नहीं जाते हैं? हमें अपने देश में ऐसे लोगों की जरुरत नहीं है। यूजर्स रणबीर पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं।

220 करोड़ का कलेक्शन

द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ने पूरी दुनियाभर में 10 मिलियन डॉलर यानी 220 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। ये भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे आरआरआर, केजीएफ 2 को यूके, नार्वे और गल्फ कंट्रीज में कमाई के मामले पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें, ये फिल्म 13 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

 

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन