रणबीर-आलिया की 9 महीने पहले की सामने आई तस्वीर, ऐसे जुड़ा था अभिनेत्री संग रिश्ता

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। इन दिनों दोनों अपनी बेबी गर्ल राहा कपूर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी बीच दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस तस्वीर में रणबीर आलिया को प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ऐसे किया था रणबीर ने आलिया को प्रोपोज़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को घुटनों पर बैठकर प्रपोज कर रहे हैं। तस्वीर में आलिया भट्ट डार्क ग्रे कलर की शर्ट और खाकी पेंट पहने हुए नजर आ रही हैं। ये मोमेंट आलिया के लिए बहुत ख़ास था। इस दौरान आलिया हाथ से अपने फेस को छिपाकर शर्माते हुए दिख रही हैं। रणबीर कपूर इस तस्वीर में ब्लू शर्ट और खाकी पेंट में नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने पने हाथ में एक रिंग का बॉक्स लिया हुआ है। बता दें, ये तस्वीर एक्टर के किसी फैन ने अपने पेज पर साझा किया है।

रॉकी और रानी में नजर आएंगी आलिया

आलिया ने सोशल मीडिया पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट का ऐलान किया था। करण जौहर ने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकांउट पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था -“सात साल के बाद, अब समय है अपने पहले घर में लौटने का, मेरा पहला घर है सिनेमा। मैंने हमेशा से ही अपने फिल्म के सेट पर काफी बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। इस फिल्म की कहानी हमारी फैमिली ट्रेडिशन की गहरी जड़ों को दिखाएगी और इसका म्यूजिक लोगों के दिल में ख़ास जगह बनाएगा। मुझे इसे फिल्म से बेहद उम्मीद है। मुझे इसके लिए बेहद ख़ुशी और एक्साइटमेंट हो रही है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 अप्रैल 2023 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Latest news