बॉलीवुड की ड्रामा क्वीं कही जाने वाली राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी एक प्लेन में है, जिसमें वह दुल्हन की तरफ सजी हुई है और वह प्लेन में एयर होस्टेज से दरवाजा खोलने की जिद कर रही है और पाक़िस्तान जाने की बात कहती हुई नजर आ रही है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीं कही जाने वाली राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमे देखा जा सकता है कि वो अपनी शादी के लिए पकिस्तान जाने के लिए कह रही है। हालांकि इसे एक पब्लिसिटी स्टंट बताया जा रहा है .बता दें राखी पब्लिसिटी के लिए सेलेब्स के साथ झगड़े से लेकर, नकली शादियां भी शामिल है चुकी हैं. एक तरफ जहां कुछ लोग राखी के ऐसे अंदाज़ की आलोचना करते है, दूसरी ओर कई लोग उन्हें पसंद भी करते है। इसी बीच फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कितनी सच्चाई है. आइए जानते है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी एक प्लेन में है, जिसमें वह दुल्हन की तरफ सजी हुई है और वह प्लेन में एयर होस्टेज से दरवाजा खोलने की जिद कर रही है और पाक़िस्तान जाने की बात कहती हुई नजर आ रही है. लेकिन एयर होस्टेज दरवाजा खोलने से मना कर देती है। जिसके बाद एक्ट्रेस सीट बेल्ट लगाने से भी इंकार कर देती है । हालांकि मीडिया रिपोर्ट की जांच के बाद सामने आया है कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है। जिसे एविएशन, ट्रेवल और टूरिज्म के क्षेत्र में डिग्री देने वाले संस्थान ने अपनी मार्केटिंग रणनीति के तहत बनाकर अपलोड किया है।
I am speechless looking at this.. 🤐
PS – Main akela he kyu isko sahen karu.. 🙄pic.twitter.com/9XjioYmDDb
— Crime Master Gogo (PARODY) 🇮🇳 (@vipul2777) February 13, 2025
राखी सावंत के इस वीडियो के वायरल होने के साथ-साथ एक्ट्रेस पर कई सवाल भी खड़े हो गए है. लोगों का कहना है कि ऐसी वीडियो देखकर ही वायरल होने के लिए लोग अपनी जान को भी झोके में डाल देते है. जो कि एक दंडनीय अपराध है ।
बता दे यह वीडियो 11 फरवरी को ही फ्लाई हाई इंस्टीट्यूट नागपुर द्वारा इंस्टग्राम पर अपलोड की गई थी । राखी सावंत का यह वायरल वीडियो आगे कुछ एपिसोड में भी शेयर किया गया है। राखी के अलावा यूट्यूबर दीपक कलाल के भी कुछ इसी तरह के वीडियो अपलोड किए गए है। ऐसे में स्पष्ट होता है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर छा गई Chhaava, विक्की कौशल की एक्टिंग देख थर-थर कांपे लोग