बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन में बन रही फिल्म रागिनी एमएमएस रिटर्न सीजन 2 का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. रागिनी एमएमएस रिटर्न सीजन 2 के इस पोस्टर में सनी लियोनी के साथ दोनों स्टार कास्ट नजर आ रहे हैं. फिल्म के इस पोस्टर में सनी लियोनी बेहद सुंदर दिख रही हैं. रागिनी एमएमएस रिटर्न सीजन 2 के इस पोस्टर में बोल्डनेस के साथ-साथ हॉरर की तड़का भी देखने को मिल रही है. बता दें कि यह फिल्म रागिनी एमएमएस की फ्रेंचाइजी फिल्म है, जिसमें सनी लियोनी के अलावा एक्टर राजकुमार राव भी नजर आए थे.
एक्ट्रेस सनी लियोनी ने रागिनी एमएमएस रिटर्न सीजन 2 का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्टर में सनी लियोनी का इमोशनल क्यूट लुक देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल का बेहद बोल्ड और इंटीमेट सीन देखने को मिल रहा है. वहीं पोस्टर की दूसरी ओर एक भूत की परछाई भी नजर आ रही हैं. जो कि बेहद डरावनी है.
इस पोस्टर को देखने के बाद साफ पता लगता है कि रागिन एमएमएस रिटर्न सीजन 2 में दर्शकों को लव, सेक्स और बोल्डनेस के साथ ही हॉरर का तड़का भी देखने को मिलेगा. इससे पहले रागिनी एमएमएस के दो सीजन और आ चुके हैं. वहीं पहली फिल्म रागिनी एमएमएस एक रियल स्टोरी पर बेस्ड थी, जो कि काफी वायरल भी हुई थी.
बता दें कि पिछले दिनें रागिनी एमएमएस रिटर्न का पहला गाना हैली जी रिलीज हुआ था. हैलो जी सॉन्ग में सनी लियोनी का बेबी डॉल अवतार देखने को मिला था. सनी लियोनी के हैलो जी गाने को मीत ब्रदर्स ने मिलकर गाया है. वहीं हैलो जी सॉन्ग में सनी लियोनी का आइटम नंबर फैन्स को भी काफी पसंद आया है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply