बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी एक्ट्रेस हिना खान का गाना रांझणा रिलीज हो गया है. इस गाने में हिना खान प्रियांक शर्मा के साथ नजर आ रही हैं. प्रियांक शर्मा भी एक टीवी एक्टर हैं जो कि सलमान खान के शो बिग बॉस में बतौर प्रतिभागी हिना खान के साथ नजर आए थे. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत लग रही है. रांझणा गाने में अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाने का संगीत असद खान का है और लीरिक्स रक्यूब आलम के हैं.
हिना खान और प्रियांक शर्मा एक अच्छे दोस्त हैं. बिग बॉस के बाद से ही दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई. पहली बार दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री पर्दे पर देखने को मिल रही है. इस गाने में हिना और प्रियांक का पुर्नजन्म दिखाया गया है जिसमें खूबसूरत तरीके से पीक्चराइज किया गया है, वहीं गाने में अंत में टू बी कंटिन्यूड दिखाया गया है.
रांझणा से पहले हिना खान भसूड़ी गाने में भी नजर आ चुकी है. इस गाने में हिना खान का जबरदस्त लुक देखने को मिला था. इस गाने में सोनू ठकुराल ने अपनी आवाज दी थी. हिना खान छोटे पर्दे की काफी चर्चित एक्ट्रेस हैं. टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से हिना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.
हिना खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. लाइन्स हिना खान की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. इसक अलावा हिना खान हॉलीवुड फिल्मों में भी अपने हाथ आजमाने की तैयारी कर रही हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर