Thursday, March 16, 2023

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Venue: जोधपुर के जिस ताज उमैद भवन में शादी करेंगे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, उसकी एक रात की कीमत सुनकर हिल जाएंगे

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बाद जल्द ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी शादी जोधपुर के आलीशन ताज उमैद भवन में होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक सेरेमनी 30 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक चलेंगी. प्रियंका चोपड़ा ने भी शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल ही में वह निक के माता-पिता के साथ जोधपुर गई थीं. लिहाजा यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रियंका-निक की शादी बॉलीवुड की सबसे धमाकेदार शादियों में से एक होगी.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस ताज उमैद भवन में प्रियंका और निक शादी करेंगे, उसकी एक रात की कीमत कितनी है. अगर नहीं तो आइए आपको बताते हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप ताज उमैद भवन में एक रात ठहरते हैं तो आपको 60 हजार डॉलर यानी करीब 43 लाख रुपये चुकाने होंगे. इतने रुपये में भारत में कई शादियां हो सकती हैं. 

https://www.instagram.com/p/BqNO2yPFZoM/

https://www.instagram.com/p/BqNieh1gFMh/

https://www.instagram.com/p/BUZiQ1MFSD7/

https://www.instagram.com/p/BnAgH6dB1zP/

पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अमेरिका में शादी का लाइसेंस हासिल किया था. दोनों मैरिज लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर कोर्टहाउस गए थे, जहां उन्होंने आगे की प्रक्रिया पूरी की.  इस खूबसूरत जोड़ी ने इसी साल अगस्त में सगाई की थी.

इस मैरिज लाइसेंस को वह भारत लाएंगे और दिसंबर में शादी के बाद उसे अमेरिका में पेश करेंगे. इससे उनकी शादी दोनों देशों में वैध मानी जाएगी. कुछ हफ्ते पहले प्रियंका चोपड़ा की बैचलर पार्टी की तस्वीरें भी वायरल हुई थी, जिसमें उनकी चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा, ईशा अंबानी और गेम्स अॉफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस सोफी टर्नर दिखाई दी थीं. पहली पोस्ट में प्रियंका शॉर्ट वाइट ड्रेस में नजर आई थीं.

Manushi Chhillar Sexy photos: मानुषी छिल्लर की लेटेस्ट फोटो में दिखा गॉर्जियस लुक, वीडियो में दिखीं मस्ती करतीं

Isha Ambani Anand Piramal New House: शादी के बाद 452 करोड़ के आलिशान बंगले में रहेंगी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, ससुर ने दिया ये कीमती तोहफा

Latest news