बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Prince Narula and Yuvika Chaudhary Marriage Photos: टीवी कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी 12 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गए है. सोशल मीडिया पर प्रिसं नरुला और युविका चौधरी की शादी की फोटो काफी वायरल हो रही है. युविका ने मेरुन कलर का लंहगा पहना हुआ है. वहीं नरुला क्रीम कलर की शेरवानी में काफी स्मार्ट लग रहे है. युविका मेरुन कलर के लंहगे में परी की तरह खूबसूरत लग रही हैं.
प्रिंस और युविका की शादी पंजाबी रिति रिवाजों से हुई है. बता दें कि दोनों बिग बॉस 9 में मिले थे. जहा पहले ही दिन प्रिंस युविका को अपना दिल दे चुके थे. बिग बॉस में उनकी शुरु हुई लव स्टोरी आज शादी के बंधन में बंध गई है. युविका छोटे पर्दे के अलावा शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ओम शांति ओम में नजर आई थी. वहीं उनके पार्टनर प्रिंस रोडीज और स्पिलिट्सविला जैसे पॉपुलर रियलिटी शो के विनर रह चुके है.
प्रिंस नरुला और युविका लव स्टोरी बिग बॉस के घर में शुरु हुई थी. बिग बॉस के घर में प्रिंस ने सबके सामने अपनी दिल की बात कही थी लेकिन उस समय युविका ने प्रिंस को मजाक में ना कह दिया लेकिन वह घर से बाहर चली गई. इंटरव्यू में युविका ने बताय कि प्रिंस जो बोलते है वह उस काम जरुर करते है, उनकी यही अदा मुझे काफी पसंद आ गई.
Mandana Karimi Photos: मंदना करीमी की 25 हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply