सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए। दीपिका इस बयान पर भड़क गई हैं. दीपिका ने L&T के चेयरमैन पर निशाना साधा है और उनकी आलोचना की है.
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण ने L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के उस बयान पर गुस्सा जाहिर किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कर्मचारियों को रविवार को भी काम करना चाहिए. सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए। दीपिका इस बयान पर भड़क गई हैं. दीपिका ने L&T के चेयरमैन पर निशाना साधा है और उनकी आलोचना की है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “इतने ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के ऐसे बयान चौंकाने वाले हैं. मेंटल हेल्थ मायने रखता है.”
कर्मचारियों से बात करते हुए SN सुब्रह्मण्यन ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे रविवार को अपने कर्मचारियों से काम नहीं करवा पाते हैं. दरअसल उनसे पूछा गया था कि वे शनिवार को भी कर्मचारियों से काम क्यों करवाते हैं, जबकि उनकी कंपनी अरबों की है. चेयरमैन ने कहा था कि कर्मचारियों को 90 घंटे तक काम करना चाहिए.
इसी बातचीत के दौरान SN सुब्रह्मण्यन ने यह भी कहा था कि- ‘अगर मैं रविवार को काम करवा पाता तो मुझे खुशी होती क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं. लोगों को रविवार को ऑफिस जाना चाहिए. घर पर रहकर क्या करोगे और कब तक अपनी पत्नी को घूरते रहोगे?’ SN सुब्रह्मण्यन को इस बयान के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान L&T के चेयरमैन ने यह भी कहा था कि चीन ऐसे तरीकों से अमेरिका से आगे निकल सकता है. उन्होंने आगे ये भी कहा था कि- “चीन के कर्मचारी हफ़्ते में 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिका के कर्मचारी हफ़्ते में सिर्फ़ 50 घंटे काम करते हैं.”
Also read…