बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा हाल ही में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करने पहुंचे, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुलाकात के दौरान उन्होंने पहले महाराज को अपना परिचय दिया और कहा, "मैं अभिनेता हूं, अभिनय करता हूं महाराज जी।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा हाल ही में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करने पहुंचे, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। आशुतोष ने इस खास मुलाकात का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी साझा किया, जिसमें वह महाराज से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आशुतोष राणा ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटा भी प्रेमानंद महाराज के भक्त हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान प्रेमानंद महाराज को ‘शिव तांडव’ भी सुनाया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मुलाकात के दौरान उन्होंने पहले महाराज को अपना परिचय दिया और कहा, “मैं अभिनेता हूं, अभिनय करता हूं महाराज जी। बस मन में इच्छा थी कि जो हम अपने सिद्धों से सुनते हैं, वो आपकी निष्ठा, भक्ति और भजन में दिखता है। अगर आपकी दृष्टि पड़ जाए, तो जैसे सैनिटाइज हो जाएंगे।” इस पर प्रेमानंद महाराज हंसने लगे।
जिस चेतना की उपस्थिति में हम अपने अतीत की ग्लानि और भविष्य की चिंता से मुक्त होते हुए “आनंद से पूर्ण” हो जाएँ तब समझिए हम “परम चैतन्य” के कृपाक्षेत्र में हैं। भक्ति, शक्ति, संकल्प, समर्पण और शुचिता के साक्षात स्वरूप #पूज्यपाद #प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करके करके मुझे यही… pic.twitter.com/DPnfrodzRQ
— Ashutosh Rana (@ranaashutosh10) February 28, 2025
बातचीत के दौरान आशुतोष ने बताया, “मेरी धर्मपत्नी भी अभिनेत्री हैं, वह आपको सुनती हैं। मेरा छोटा बेटा भी आपको सुनता है। उन्होंने आपको चरण स्पर्श कहा है और आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।” इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि यह सब भगवान की लीला है। उन्होंने बताया कि उनकी नियमित डायलिसिस होती है, लेकिन अगर मन स्वस्थ है तो शरीर की अस्वस्थता मायने नहीं रखती। इस पर आशुतोष राणा ने उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि वह 80-85 साल तक जीवित रहेंगे। आशुतोष राणा और प्रेमानंद महाराज की यह मुलाकात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां लोग उनकी इस बातचीत को खूब पसंद कर रहे हैं।’