बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सनी कौशल, नुसरत भरूचा और विजय वर्मा एस साथ फिल्म हुड़दंग में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी. इस फिल्म का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट कर रहे हैं. पहली बार फिल्मी पर्दे पर इन तीनों एक्टर्स की जोड़ी देखने को मिलेगी. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित पर होगी. इस फिल्म में आपको बेहतरीन लव स्टोरी देखने को मिलेगी.
इस फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद वर्तमान प्रयागराज में होगी. इस फिल्म में नुसरत स्कूल छात्र का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी जिनकी विचारधारा और बैकग्राउंड काफी अलग होती है. वही सनी और नुसरत इस फिल्म में एक दूसरे के प्यार में नजर आते हैं जो एक साथ रहना चाहते होते हैं. इस फिल्म में इन दोनों का बचपन का प्यार दिखाया गया है.
फिल्म हुड़दंग के रिलीज होने से पहले सनी कौशल फिल्म भांगड़ा पा ले में रुखसार ढिल्लों के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. जानकारी के मुतबाकि इस फिल्म में वह शाहरुख खान और सलमान खान 1995 की फिल्म करण अर्जुन के अपने हिट गाने भांगड़ा पा ले पर थिरकते हुए नजर आएंगे.
नुसरत भरूचा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की की सुपहहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. फिल्म प्यार का पंचनामा, आकाशवाणी, सोनू की टीटू की स्वीटी में भी वह बॉलीवुड में धमाल मच चुकी हैं. आखिरी बार नुसरत सोनू की टीटू की स्वीटी में नजर आई थी. इस फिल्म में उनको फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ काफी पंसद किया गया था.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply