बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Nora Fatehi Sexy Photo: बॉलीवुड की नई दिलबर गर्ल नोरा फतेही हमेशा सुर्खयों में बनी रहती हैं. वह इन दिनों सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं. नोरा फतेही आयदिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़ कर एक हॉट, सेक्सी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. इन फोटो को उनके फैन्स बेपनाह लाइक करते हैं. सोशल मीडिया पर नोरा फतेही के फैन्स की तादाद लाखों में हैं. नए साल के पहले दिन नोरा फतेही ने फैन्स को एक ऐसी हॉट फोटो शेयर कर तोहफा दिया है जिसे देखकर उनके दिल की धड़कने बढ़ जाना लाजिमी है.
मॉडल, एक्ट्रेस और मोरोक्को डांसर नोरा फतेही ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपनी बहुत ही हॉट तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में नोरा फतेही का लुक इतना आकर्षक है कि हर उन्हें देख हर किसी का दिल मचल उठे. तस्वीर में नोरा फतेही सेक्सी ब्लैक क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही हैं. इसके अलावा उन्होंने गोल्डन कलर का चमकता हुआ पेन्सिल स्कर्ट पहना हुआ है. सिर के खुले बाल और मदमाती आंखें फैन्स को उफ्फ कहने पर मजबूर कर रही हैं. उनकी इस फोटो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. नोरा फतेही की नई तस्वीर ने फैन्स को घायल कर दिया है.
https://www.instagram.com/p/BsGBvDslzIF/
https://www.instagram.com/p/BsDTTk1FI9M/
https://www.instagram.com/p/Br4bt85FgLU/
https://www.instagram.com/p/Bre1wJdFSI-/
https://www.instagram.com/p/BrNfV8hFQR7/
https://www.instagram.com/p/BqWggYtFTGt/
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो नोरा फतेही इन दिनों सलमान खान की फिल्म भारत में काम कर रही हैं. नोरा इस फिल्म में सोफिया के किरदार में नजर आएंगी. नोरा फतेही के अलावा इस फिल्म कई दिग्गज कलाकार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. फिल्म भारत में सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, वरुण धवन जैसे कलाकार अपने अभिनय का फन बिखेरते नजर आएंगे. आपको बता दें नोरा फतेही सलमान खान के बिग बॉस सीजन 9 में नजर आ चुकी हैं.