बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी की नई फिल्म निक्कमा का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हुआ है. अभिन्यु दसानी ने वासन बाला की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म निक्कमा में अभिमन्यु दसानी के साथ शिर्ले सेतिया नजर आ रही हैं. शर्ली सेतिया एक मशहूर यूट्यूब सेंसेशन हैं. शिर्ले सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. अभिमन्यु दसानी की फिल्म निकम्मा को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. अभिमन्यु दसानी और शिर्ले सेतिया की फिल्म निकम्मा अगले साल 2020 में रिलीज होगी.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर अभिमन्यु के दूसरे फिल्म की जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मर्द को दर्द नहीं होता के बाद अभिमन्यु दसानी जल्द ही एक्शन-एंटरटेनर फिल्म निकम्मा में नजर आने वाले हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म निकम्मा में अभिमन्यु सिंगर और सोशल मीडिया सेंसेशन शर्ली सेतिया के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे. इतना ही नहीं फिल्म का प्रोडक्शन सोनी पिक्चर्स के बैनर तले पूरा किया जाएगा, जबकि निकम्मा का निर्देशन शब्बीर खान करेंगे. बता दें कि शब्बीर इससे पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती और बागी जैसी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं.
#Announcement: Abhimanyu Dassani [son of actress Bhagyashree] and Shirley Setia [singer-social media sensation] in action-entertainer #Nikamma… Directed by Sabbir Khan… Produced by Sony Pictures Intl Prod and Sabbir Khan Films… 2020 release. #NikammaFirstLook pic.twitter.com/zPoWlmGoas
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2019
वहीं अभिमन्यु दसानी की वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने इससे पहले फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता है से बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया है, लेकिन यह बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि अभिमन्यु इससे पहले फिल्म दम लगा के हाईसा और नौटंकी साला में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम भी कर चुके हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply