October 11, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लव एंड वॉर की नई रिलीज डेट का ऐलान, जानिए कब आएगी रणबीर-आलिया और विक्की की मूवी?
लव एंड वॉर की नई रिलीज डेट का ऐलान, जानिए कब आएगी रणबीर-आलिया और विक्की की मूवी?

लव एंड वॉर की नई रिलीज डेट का ऐलान, जानिए कब आएगी रणबीर-आलिया और विक्की की मूवी?

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : September 14, 2024, 9:54 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: 2024 की शुरुआत में अपनी आधिकारिक घोषणा के बाद से, ‘लव एंड वॉर’ बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्मों में से एक बन गई है. संजय लीला भंसाली की इस बड़ी फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे शानदार कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते नजर आएंगे. पहले यह फिल्म क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली थी, हालांकि इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

 

ऐलान कर दिया है

संजय लीला भंसाली की अगली बड़ी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और इसके सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. जिसके मुताबिक इस फिल्म की रिलीज के लिए अभी और इंतजार करना होगा.

 

फायदा मिल सकेगा

नई रिलीज डेट के मुताबिक, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 20 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. खास बात यह है कि ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज के वक्त कई बड़े राम नवमी, रमज़ान और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहार पड़ रहे हैं, जिसके चलते फिल्म को छुट्टियों का पूरा फायदा मिल सकेगा.

 

2025 फिल्मों में मिलते हैं

इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा जनवरी 2024 में की गई थी. इंस्टाग्राम पर मूल संदेश में लिखा था कि हम आपके लिए संजय लीला भंसाली की महाकाव्य गाथा ‘लव एंड वॉर’ लेकर आए हैं. क्रिसमस 2025 फिल्मों में मिलते हैं. इस पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल के भी हस्ताक्षर शामिल थे.

 

ये भी पढ़ें: मौत पर हुई दुख… 11 साल का है अंतर, जब असली पिता ही नहीं थे, तो आंखों से क्यों झलका आँसु?

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन