Nawazuddin Siddique
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ वक्त से अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी कुछ महीनों से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. बहुत जल्द दोनों का तलाक होने वाला है. लेकिन तलाक लेने से पहले आलिया ने अपने नए प्यार के बारे में खुलासा किया है.
आलिया को मिला नया हमसफर
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मिस्ट्री मैन के साथ तस्वीरें शेयर की है जो उनके दिल के बेहद करीब लगता है. आलिया ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है जिसे देखकर यही लगता है उन्हें नया हमसफर मिल गया है. अपने नए प्यार से फैंस को मिलवाते हुए आलिया ने लिखा, मैंने जिस रिश्ते को बनाया है, उससे बाहर आने में मुझे 19 साल से ज्यादा समय लगा। मेरी जिंदगी में, मेरे बच्चे मेरी प्राथमिकता हैं, वे हमेशा थे और आगे भी रहेंगे। आलिया ने आगे लिखती हैं कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो दोस्ती से बढ़कर होते हैं और ये रिश्ता ऐसा ही एक रिश्ता है। मैं अपनी खुशी आप सभी के साथ शेयर करके बेहद ज्यादा खुश हूं। क्या मुझे अपने जीवन में खुश रहने का भी हक नहीं है?”
ट्रोलर्स के निशाने पर आलिया
आलिया का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। उनका यह पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है और अब उनके फॉलोअर्स उनसे इस स्पेशल मैन को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। आलिया के कुछ फैंस जहां उन्हें बधाई देते दिख रहे हैं,
तो वहीं दूसरी तरफ आलिया ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। एक यूजर ने लिखा, अब मैं पूरी तरह से क्लियर हूं। कुछ दिनों पहले मुझे इनके लिए (आलिया ) बुरा लग रहा था लेकिन मैं गलत साबित हो गया। तो अन्य यूजर ने लिखा, ‘कहीं इस रिश्ते की वजह से आपने पहला रिश्ता तो खत्म नहीं किया।
दोनों का तलाक नहीं हुआ
आपको बता दें, आलिया और नवाजुद्दीन कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं और एक दूसरे से अलग रहते हैं। आलिया अपने बच्चों के साथ दूबई में सेटल हो गई हैं, लेकिन अभी तक नवाजुद्दीन और आलिया का तलाक नहीं हुआ है।