मेरे करण अर्जुन आएंगे…सालों बाद थिएटर्स में फिर से धमाल मचाएगी आइकॉनिक फिल्म ‘करण अर्जुन’

नई दिल्ली: फिल्मों की दुनिया में कई फिल्में ऐसी होती हैं, जो दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस जाती हैं। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ भी ऐसी ही एक फिल्म है, जिसे लोग आज भी बड़े प्यार से देखते हैं। सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी वाली ये फिल्म 1995 में […]

Advertisement
मेरे करण अर्जुन आएंगे…सालों बाद थिएटर्स में फिर से धमाल मचाएगी आइकॉनिक फिल्म ‘करण अर्जुन’
  • November 14, 2024 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: फिल्मों की दुनिया में कई फिल्में ऐसी होती हैं, जो दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस जाती हैं। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ भी ऐसी ही एक फिल्म है, जिसे लोग आज भी बड़े प्यार से देखते हैं। सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी वाली ये फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया था। अब एक बार फिर से ये फिल्म थिएटर में रिलीज होने जा रही है, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स इस खबर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे’ वाला डायलॉग शेयर कर रहे हैं।

क्या खास है ‘करण अर्जुन’ में?

‘करण अर्जुन’ को निर्देशक राकेश रोशन ने बनाया था और इसमें मुख्य भूमिका में सलमान खान, शाहरुख खान, राखी, अमरीश पुरी, काजोल और ममता कुलकर्णी नजर आए थे। फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है, जिसमें दो भाइयों, करण और अर्जुन की कहानी दिखाई गई है, जो बुरे लोगों से अपनी मां की बदला लेने के लिए वापस लौटते हैं। इस फिल्म के संवाद, गाने और ऐक्शन सीन्स आज भी लोगों की जुबां पर हैं। खासकर राखी का मशहूर डायलॉग ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे’ तो लोगों की यादों में बस गया है।

थिएटर में फिर से रिलीज की तैयारी

‘करण अर्जुन’ को थिएटर में दोबारा रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में पिक्चर क्वालिटी और साउंड को पहले से बेहतर बनाया गया है, ताकि दर्शक इसे एक नए अनुभव के साथ देख सकें। यह फिल्म अब नए जमाने के दर्शकों को भी थिएटर में खींचने के लिए तैयार है। यह जानकारी फिल्म प्रोडक्शन टीम की ओर से दी गई है, जो इसे एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लाने के लिए काम कर रही है। इसके अलावा राकेश रोशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर करण अर्जुन का ट्रेलर साझा किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि #karanarjun के प्यार का बंधन आ रहा है दुनियाभर के सिनेमाघरों में 22 नवंबर से।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakesh Roshan (@rakesh_roshan9)

फैंस की प्रतिक्रिया

जैसे ही ‘करण अर्जुन’ की दोबारा रिलीज की खबर आई, सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोग इस फिल्म के डायलॉग्स और गाने शेयर करते हुए इसे देखने का इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मेरे करण अर्जुन आएंगे, अब सच में थिएटर में आएंगे।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “अब मैं अपने बच्चों को भी ये फिल्म थिएटर में दिखा सकूंगा।” बता दें कि अपनी 30वीं सालगिराह के अवसर पर यह फिल्म नवंबर में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है। सोशल मीडिया पर कलाकारों ने बुधवार एक नया ट्रेलर पोस्ट कर इस दोबारा रिलीज की घोषणा की।

Also Read…

पेड़ मत काटो…कटाई पर रोक लगाया तो शख्स को पहनाई चप्पल की माला, फिर जमकर की पिटाई

CBSE का बड़ा फैसला, 10वीं, 12वीं के सिलेबस में हुई कटौती, एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव

Advertisement