Mukesh Ambani Diwali Party Photo Video: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने गुरुवार रात मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आलीशान दीवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कोकिला बेन, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता, ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल, दोस्त और करीबी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. अंबानी फैमिली द्वारा आयोजित दीवाली पार्टी 2019 में उनकी क्रिकेट फ्रेंचाइज मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और कोच समेत उनती पत्नियां भी शामिल हुईं.
अंबानी फैमिली की पार्टी में युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच, जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घटगे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, महेला जयवर्धने, रोहित शर्मा और उनकी पत्नी समेत कई अन्य सितारे शामिल हुए. अंबानी फैमिली की दीवाली पार्टी हमेशा से मुंबई में होने वाले बड़े आयोजनों में से एक है जिसमें लगता है कि जैसे सितारे जमीं पर उतरे हों. हालांकि इस बार बॉलीवुड सिलेब्रिटीज की मौजूदगी से जुड़ी तस्वीरें और खबरें ज्यादा देखने को नहीं मिलीं.
अंबानी फैमिली की दीवाली पार्टी में सारी रौनक ईशा अंबानी और श्लोका मेहता के हिस्से थी. साड़ी में दोनों ननद भाबी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ ही कोकिला बेन का अंदाज भी देखने लायक था. वहीं बात करें क्रिकेट खिलाड़ियों की तो हमेशा की तरह ही हार्दिक पांड्या का स्वैग, जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका की सादगी और रोहित शर्मा का अनोखा अंदाज हर किसी की आंखों की सहारा था. आप भी देखें अंबानी दीवाली बैश की बेहद खूबसूरत फोटो-वीडियो.
https://www.instagram.com/p/B4AYGqnHoeT/
https://www.instagram.com/p/B4AZce1nmrW/
https://www.instagram.com/p/B4AaUaenNLs/
https://www.instagram.com/p/B4Ab-XSnMnQ/
https://www.instagram.com/p/B4AdkMhnenE/
https://www.instagram.com/p/B4AdrlTnSp5/
https://www.instagram.com/p/B4Adyt9nFJE/
https://www.instagram.com/p/B4Ad2Bkncqd/
https://www.instagram.com/p/B4AeBDYnC1b/
https://www.instagram.com/p/B4A2l2wnMz6/
https://www.instagram.com/p/B4A1IyRHg1E/
https://www.instagram.com/p/B4Akl4InhiT/
https://www.instagram.com/p/B4Ab1DCHlDa/
https://www.instagram.com/p/B4AdrlTnSp5/