Saturday, June 10, 2023

एकता कपूर के शो में नजर आएगी मोनालिसा, ‘बेकाबू’ में होगा अभिनेत्री का खलनायक लुक

पटना: मोनालिसा इस समय ना सिर्फ भोजपुरी बल्कि टीवी पर भी काफी नाम कमा चुकी हैं। टीवी और भोजीवुड के अलावा सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी सक्रिय देखा जाता है। वह आए दिन कोई न कोई नया पोस्ट शेयर करती हैं। मोनालिसा के फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल, मोनालिसा जल्द ही एकता कपूर के शो बेकाबू में नजर आने वाली हैं। ये शो 18 मार्च से कलर्स पर ऑन एयर होगा। इस सीरियल में मोनालिसा यामिनी के किरदार में दूसरों की जिंदगी में जहर घोलते हुए नजर आएंगी। अपने नए किरदार की झलक अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

शेयर की तस्वीर

मोनालिसा के फैंस उनकी इन तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शेयर की गई तस्वीरों में मोनालिसा ऑफ शोल्डर कुर्ते के साथ ब्लू दुपट्टा और ब्लू हेडगेअर पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही है। आपको बता दें, एकता कपूर के शो का हिस्सा बनने के लिए अभिनेत्री ने बहुत इंतजार किया है। मोनालिसा ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में की थी। अब जाकर अभिनेत्री का सपना पूरा हुआ है।

फैन फॉलोविंग में आया है उछाल

पिछले कुछ समय से भोजपुरी अभिनेत्री की फैन फॉलोविंग में जबरदस्त उछाल हुआ है। उन्होंने भोजीवुड से अलग छोटे पर्दे और तो और वेब सीरीज में भी काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही में मोना अपने वेब सीरीज धप्पा को लेकर चर्चा में हैं। इन तस्वीरों को देख कर ही हम इस बात का अंदाज़ा भी लगा सकते हैं कि अभिनेत्री कितनी कम्फर्टेबल हैं। सनलाइट में वह और भी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

इतनी है प्रॉपर्टी

मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप रिच यानी अमीर अभिनेत्री हैं, टीवी की दुनिया में भी उनका खूब नाम है। भोजपुरी की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी मोना एक फिल्म के लिए काफी ज़्यादा चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मोनालिसा की संपत्ति 18 करोड़ से भी ज्यादा है। पिछले कुछ समय से भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की फैन फॉलोविंग में जबरदस्त उछाल हुआ है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Latest news