• होम
  • मनोरंजन
  • Oscars 2025 में मिकी मैडिसन ने अपने नाम किया बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, फिल्म ‘अनोरा’ से जीता दिल

Oscars 2025 में मिकी मैडिसन ने अपने नाम किया बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, फिल्म ‘अनोरा’ से जीता दिल

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स की शानदार शाम का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स स्थित डॉल्बी थिएटर में किया गया। 2 मार्च शाम सात बजे से शुरू हुए इस समारोह में अलग-अलग कैटेगिरीज के विजेताओं की घोषणा की गई। इस दौरान फिल्म अनोरा में दमदार अभिनय के लिए मिकी मैडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला।

Mikey Madison wins Best Actress award at Oscars 2025
  • March 3, 2025 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

मुंबई: 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स की शानदार शाम का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स स्थित डॉल्बी थिएटर में किया गया। 2 मार्च शाम सात बजे से शुरू हुए इस समारोह में अलग-अलग कैटेगिरीज के विजेताओं की घोषणा की गई। वहीं अब सामने आ गया है कि इस अवार्डस नाइट्स की रात कौन है वो जिसने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड अपने नाम किया है. बता दें ये और कोई नहीं बल्कि मिकी मैडिसन है, जिनको इस बार बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया है.

किस फिल्म के लिए मिला अवार्ड

फिल्म अनोरा में दमदार अभिनय के लिए मिकी मैडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। इस कैटेगरी में उन्होंने विकेड की सिंथिया एरिवो, एमिलिया पेरेज की कार्ला सोफिया गस्कॉन, द सब्सटेंस की डेमी मूर और आई एम स्टिल हियर की फर्नांडा टोरेस को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया।

इन कैटेगिरीज के विनर्स हुए अनाउंस

इसी के साथ इस बार ऑस्कर में बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का अवार्ड कॉन्क्लेव को मिला है. बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवार्ड अनोरा (शॉन बेकर) , बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन का अवार्ड पॉल ताजेवेल, बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवार्ड पॉ फ्लो, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड कीरन कल्किन, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड जो सलदाना (एमिलिया पेरेज) ने जीता है.

ऑस्कर 2025 लाइव

ऑस्कर 2025 का सीधा प्रसारण स्टार मूवीज, स्टार मूवीज सेलेक्ट और जियो स्टार पर किया जा रहा है। इसके अलावा रात 8:30 बजे स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सेलेक्ट पर इसका रिपीट टेलीकास्ट उपलब्ध होगा। इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स की मेजबानी मशहूर कॉमेडियन, लेखक और निर्माता कॉनन ओ’ब्रायन कर रहे हैं। यह पहला मौका है जब वह ऑस्कर का मंच संभाल रहे हैं। इससे पहले, वह 2002 और 2006 में एम्मी अवॉर्ड्स को होस्ट कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: दुल्हन को स्टेज पर से खींचकर ले गई उसकी दोस्त, फिर बंद कमरे में हुई ऐसी हरकत, टूट गई शादी