November 2, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मीका के स्वयंवर से पहले होगी बैचलर पार्टी, कपिल शर्मा करेंगे होस्ट
मीका के स्वयंवर से पहले होगी बैचलर पार्टी, कपिल शर्मा करेंगे होस्ट

मीका के स्वयंवर से पहले होगी बैचलर पार्टी, कपिल शर्मा करेंगे होस्ट

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : May 25, 2022, 5:48 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली, जल्द ही टीवी शो मीका दी वोट्टी आने वाला है. जहां मीका सिंह का स्वयंवर होगा. अब शादी और स्वयंवर की बात हुई है तो बैचलर्स पार्टी भी तो होनी चाहिए. जी हां! सही पकड़े हैं. मीका सिंह के इस स्वयंवर से पहले अब उनकी बैचलर्स पार्टी होने जा रही है.

अपने गानों पर लोगों को दीवाना बनाने वाले और पार्टियों में रंग जमाने वाले मीका सिंह जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. मीका सिंह की शादी है तो अब यह मामूली तो नहीं होने वाली है. पॉप सिंगर मीका सिंह अपनी शादी स्वयंवर के रूप में करेंगे. आपको तो मालूम ही होगा कि जब दूल्हा घोड़ी चढ़ने वाला होता है तो सबसे पहले दोस्तों के लिए ग्रैंड पार्टी बनती है. इसी कड़ी में अब मीका सिंह की भी बैचलर्स पार्टी होने वाली है.

कपिल जमाएंगे रंग

इंडस्ट्री में मीका सिंह के चुनिंदा दोस्तों में शामिल कपिल शर्मा अपने दोस्त की शादी में शामिल होने. जहां वह शादी में एक बहुत ही ख़ास फंक्शन में शामिल होंगे. दरअसल कॉमेडी किंग अपने दोस्त मीका की शादी नहीं बल्कि बैचलर्स पार्टी में रंग जमाएंगे. जी हां! कपिल शर्मा और दलेर मेहंदी समेत मीका सिंह के बाकी करीबी दोस्तों संग जल्द ही उनकी बैचलर्स पार्टी होने वाली है. इस खास पार्टी को मीका के खास दोस्त कपिल शर्मा होस्ट करेंगे. जानकारी के अनुसार यह पार्टी भी पूरे स्वयंवर की तरह जोधपुर में होने वाली है. खबरें हैं कि दूल्हे के लिए काफी ग्रैंड बैचलर्स पार्टी का आयोजन किया जाएगा.

इस दिन होगा धमाल

बता दें, 14 मई को मीका सिंह के दोस्त कपिल शर्मा उनके स्वयंवर को अटेंड करने जोधपुर पहुँच चुके हैं. जहां कॉमेडी किंग अपने दोस्त की बैचलर्स पार्टी होस्ट करेंगे. शो की बात करें तो यह 19 जून से स्टार भारत पर ऑनएयर होगा. खबरें हैं कि कई सेलेब्रिटीज बतौर शो में एंट्री करेंगे और मीका को दुल्हन ढूंढ़ने में मदद करेंगे.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन