बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पॉपुलर पोर्न स्टार मिया खलीफा पीछे काफी दिनों से अपनी सगाई को लेकर चर्चा में बनी हुईं है. मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सेंडबर्ग संग सगाई की खबर से सबको हैरान कर दिया था. उनकी सगाई के बाद से उनके बॉयफ्रेंड को लेकर काफी खबरें आ रही हैं. मिया के फैंस उनके बॉयफ्रेंड के बारे में जानना चाहते हैं.
मिया खलीफा के मंगेतर रॉबर्ट सेंडबर्ग पेशे से शेफ हैं. मिया के मंगेतर बचपन से ही खाना बनाने का शौक है. इस बारे में उन्हें सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए बताया था. रॉबर्ट सेंडबर्ग और मिया लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने अपने रिलेशन को हमेशा एक्सेप्ट किया. इंस्टाग्राम पर अक्सर दोनों
मिया खलीफा को रॉबर्ट सेंडबर्ग ने सगाई के लिए प्रपोज किया था. शिकागो में शानदार डिनर करने के बाद रॉबर्ट ने मिया को प्रपोज किया था. प्रपोज करने के बाद मिया ने हां बोल था. रॉबर्ट ने बताया कि मैंने मिया की सगाई की रिंग को खाने के बीच में छिपाया हुआ था. मिया को खान से पहले बॉयफ्रेंड रॉबर्ट ने उन्हे रिंग प्रेजेंट की की. जिसके बाद मिया ने अपनी सागई की बात सोशल मीडिया पर शेयर की है.
रॉबर्ट के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो वो शानदार शेफ हैं. इस शानदार हुनर के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. मिया खलीफा उस समय चर्चा में आईं थी जब उन्होंने हिजाब पहन कर पोर्न फिल्म में काम किया था. हिजाब पहनकर पोर्न फिल्म काम करने को लेकर मिया को काफी ट्रोल भी किया गया था.
मिया खलीफा पोर्न स्टार की सबसे बड़ी और पॉपुलर स्टार थी. पोर्न फिल्मों में मिया को ज्यादा काम मिलता था. मिया ने अपने पोर्न करियर को छोड़ने के बाद वह खेल जगत में आ गई हैं. अब वह खेल जगत में सक्रिय रुप से काम करती हैं.
मिया खलीफा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अपनी सेक्सी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके सेक्सी वीडियो और फोटो को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. मिया खलीफा सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बोल्ड अवतार के चलते सुर्खियो में रहती है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर