September 19, 2024
  • होम
  • कई लोगों की बनी पसंदीदा फिल्म, जानें कैसी है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2'?

कई लोगों की बनी पसंदीदा फिल्म, जानें कैसी है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2'?

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : August 15, 2024, 5:53 am IST

नई दिल्ली: एवेंजर्स जैसी देसी फिल्म देखना चाहते हैं या हॉरर-कॉमेडी का अच्छा डोज चाहते हैं? दोनों सवालों का जवाब है, ‘स्त्री 2’ देखें। अगर आपने फिल्म (स्त्री) का पहला पार्ट देखा है तो जाहिर है आप इस फिल्म का इंतजार भी कर रहे होंगे. यह फिल्म उन उम्मीदों पर खरी भी उतरती है। तो अगर आप स्वतंत्रता दिवस की ये फिल्म देखने के मूड में हैं तो ये रिव्यू पढ़ें. फिल्म का मजा दोगुना हो जाएगा.

‘स्त्री 2’ की स्टोरी

फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पुरानी फिल्म खत्म हुई थी. चंदेरी नाम के गांववालों को ‘स्त्री’ से छुटकारा तो मिल गया, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके सामने इससे भी बड़ी मुसीबत आने वाली है। इस बार औरत की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर सरकटा नाम की पिशाचनी गांव में कहर बरपाने ​​आई है. करीब ढाई घंटे की फिल्म का इंटरवल कब आता है? इसका तो पता ही नहीं चलता. फिल्म सरपट आगे बढ़ती है. और यह किसी भी फिल्म का सबसे सकारात्मक हिस्सा होता है कि इसे देखते समय आपको पता ही नहीं चलता कि समय कब बीत गया। वरना अगर फिल्म ज्यादा लंबी लगे तो बोझिल होने लगती है. फिल्म में इसकी कोई कमी नहीं है.

डायरेक्शन

निर्देशन की कमान अमर कौशिक के हाथ में है. ऐसा लगता है जैसे उन्हें इस तरह की हॉरर कॉमेडी में कुछ अद्भुत रचने का आशीर्वाद मिला हो. श्रद्धा कपूर पहले पार्ट की तरह ही खूबसूरत और लाजवाब लग रही हैं. राजकुमार राव ने बेहतरीन काम किया है तो बात अधूरी लगेगी. अगर हम कहें कि पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने भी शानदार अभिनय किया है तो यह भी उचित नहीं होगा. किसी भी फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए सबसे जरूरी तत्वों में से एक है अभिनय तत्व और इस फिल्म में तो ये इतना कमाल है कि आप किसी एक की भी तारीफ नहीं कर पाएंगे.

 

Also read…

लाल किले पर 21 तोपों की सलामी के साथ PM मोदी रखेंगे विकसित भारत का विजन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन