मुंबई. मंदाना करीमी एक ईरानी मॉडल व एक्ट्रेस हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी सेक्सी और हॉट तस्वीरों से भरा हुआ है. मंदाना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटो शेयर करती रहती है. मंदाना का जन्म 29 मार्च 1988 में तेहरान में हुआ था. उनके पिता भारतीय और मां ईरानी हैं. बॉलीवुड में आने से पहले मंदाना करीमी एयरहोस्टेस थी. हालांकि उन्हें एयर होस्टेस की नौकरी ज्यादा पसंद नहीं आई और उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया की और रुख कर लिया. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म रॉय से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने कैमियो भूमिका निभायी थी. इसी दौरान विक्रम भट्ट की नजर मंदाना पर पड़ी और उन्होंने अपनी फिल्म भाग जॉनी में बतौर लीड हीरोइन मंदाना को ऑफर कर दी.
इस फिल्म में मंदाना के अलावा जोया मोरनी कुणाल खेमू भी मुख्य भूमिका में नजर आए. मंदाना बिग बॉस सीजन 9 में नजर आईं थी जिसमें वो सेंकेड रनरअप रही. मंदाना करीमी अपने इंस्टाग्राम पर बेहद बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती हैं जिसे फैंस काफी लाइक करते हैं लेकिन कुछ फैंस उनकी इस तस्वीरों पर भद्दे कमेंट्स भी करते हैं लेकिन उन्हें किसी के कमेंट का कोई फर्क नहीं पड़ता. मंदाना ने शादी भी की लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही दोनों के बीच में दरार आ गई और मंदाना ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया. मंदाना ने पति से अपने करियर, बिजनेस के नुकसान और उनकी वजह से हुई मानसिक पीड़ा के लिए 2 करोड़ रुपए की मांगे की थी.
Gayatri Joshi photos: गायत्री जोशी की 35 हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो
Celina Jaitly Photos: सेलिना जेटली की 35 हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर