बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Malang New Poster दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मलंग अगले महीने 7 फरवरी को रिलीज होगी और इसका ट्रेलर 6 जनवरी को जारी किया जाएगा. इस फिल्म से एक के बाद एक पोस्टर और सभी स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक सामने आ रहे हैं, जो काफी अलग हैं और दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किए जा रहे हैं. साथ ही सभी पोस्टर्स के साथ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट बताई गई है. फैंस भी इस फिल्म के ट्रेलर का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही इस फिल्म से एक और नाय पोस्टर सामने आया है. पोस्टर में दिशा बेहद ही रोमांटिक अंदाज में आदित्य के कंघों पर बैठी हुई नजर आ रही है.
इस पोस्टर को दिशा और आदित्य दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही इस पोस्टर को काफी पसंद भी किया जा रहा है. पोस्टर पर काफी सारे लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस इस फिल्म के लिए बेसब्र होते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले फिल्म से दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू के फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया. हाल ही में अनिल कपूर और कुणाल खेमू के पोस्टर जारी किए गए थे, जिसमें दोनों बेहद ही अलग और शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.
इससे पहले फिल्म की शूटिंग के दौरान मलंग की कई फोटो सामने आई थी. वहीं आदित्य रॉय कपूर के जन्मदिन पर भी मेकर्स द्वारा एक पोस्टर शेयर किया गया था,जिसमें आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी नजर आ रहे थे. मलंग रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी बलात्कार केस पर आधारित है. आदित्य रॉय कपूर इसमें सीरीयल किलर के किरदार में नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म में कई एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे.
बता दें कि फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं. वहीं लव रंजन, भूषण कुमार, अंकुल गर्ग, कृष्ण कुमार और जय मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. मलंग पहले 14 फऱवरी 2020 को रिलीज होनी थी. लेकिन उस दिन सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल 2 रिलीज हो रही है. इसलिए मेकर्स ने इसे 7 फरवरी 2020 को रिलीज करने का फैसला किया है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर