Friday, June 9, 2023

आलिया के ससुराल पहुंचे महेश भट्ट, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई: आलिया भट्ट अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पूरी कर विदेश से शनिवार को मुंबई लौटी हैं। जहां उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर लेने पति रणबीर कपूर आए थे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब एक्ट्रेस से मिलने उनके पिता महेश भट्ट भी आए हुए हैं। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

महेश भट्ट पहुंचे आलिया के ससुराल

वीडियो में महेश भट्ट को बेटी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से मिलने के बाद उनके घर से बाहर निकलते हुए देखा गया है। इस दौरान उन्होंनेअपनी कार में बैठकर हाथ हिलाते हुए पैपराजी से भी अभिवादन किया । महेश भट्ट की इन तस्वीरों और वीडियो को पैपराजी फोटोग्राफर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है।

रणबीर हुए ट्रोल

रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट को प्यारा सरप्राइज देने के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनके इस अंदाज को क्यूट कहा जा रहा है। पति को कार में बैठे देख आलिया काफी सरप्राइज हो गई। एक तरफ रणबीर कपूर का रोमांटिक अंदाज देख फैंस दिल हार बैठे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बहुत से यूजर्स रणबीर को ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ यूजर तो रणबीर को ‘नशेड़ी’ कह रहे हैं।

आलिया की हॉलीवुड फिल्म

आलिया भट्ट ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग खत्म कर ली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर गैल गेडोट और क्रू के साथ कुछ फोटोज साझा की थी। साथ ही गैल ने भी आलिया के साथ सेल्फी को रीपोस्ट किया था। नेटफ्लिक्स की फिल्म में आलिया, गैल और जेमी डोर्नन के साथ नजर आने वाली हैं। आलिया के फैंस उन्हें हॉलीवुड फिल्म में देखने के लिए उत्सुक हैं। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म

Latest news