उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु संगम तट पर गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं. वहीं इस अवसर पर बॉलीवुड और और पंजाबी इंडस्ट्री के सितारे भी इस मेले में पहुंचकर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच गुरु रंधावा ने अपने कुंभ मेले के अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु संगम तट पर गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं और मां गंगा का आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं इस अवसर पर बॉलीवुड और और पंजाबी इंडस्ट्री के सितारे भी इस मेले में पहुंचकर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। बता दें बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के बाद पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी कुंभ में गंगा स्नान के लिए पहुंचे।
गुरु रंधावा ने अपने कुंभ मेले के अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने गंगा स्नान का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे संगम में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्रयागराज में मां गंगा में डुबकी लगाकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। भगवान के आशीर्वाद से अपनी नई जर्नी की शुरुआत कर रहा हूं। हर हर गंगे।” गुरु रंधावा की इस श्रद्धा भरी पोस्ट को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। साथ ही कमेंट बॉक्स में लोग उनकी भक्ति और विश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
गुरु रंधावा का इस तरह महाकुंभ में पहुंचा और डुबकी लगाना फैंस को बेहद पसंद आया, जिसके बाद फैंस ने उनकी खूब तारीफ की और कहा कि “ऐसी भक्ति देखकर बहुत प्रेरणा मिलती है। मां गंगा हमेशा आपका मार्गदर्शन करें और आपकी रक्षा करें! इस नई यात्रा में आपको सफलता और शांति की शुभकामनाएं।”
लंबे समय से गुरु रंधावा किसी नए गाने के साथ सामने नहीं आए हैं, लेकिन वे जल्द ही पंजाबी फिल्म “Shaunki Sardar” में नजर आएंगे। यह फिल्म 16 मई को रिलीज होने वाली है। गुरु रंधावा अपने गानों के जरिए फैंस के बीच खास पहचान बना चुके हैं और अब उनकी अपकमिंग फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ें: खुशी कपूर ने वेदांग रैना संग अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात!