बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में आज भले ही नई एक्ट्रेस ने पूरानी एक्ट्रेस की जगह ले ली हो, लेकिन कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिनके आज भी करोड़ों में फैंस मौजूद हैं. उन फैंस के लिए वो एक्ट्रेस सदाबहार हैं. जैसे बी टाउन की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित, जो भी अपनी एक अदा से लाखों-करोड़ों के दिलों को घायल कर देती हैं. हाल ही में माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ऐसी ही खूबसूरत और थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं. फोटो में माधुरी दीक्षित का बोल्ड और हॉट अंदाज 90 दशक की याद दिला रहा है. साथ ही फोटो शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने लिखा Little moments, big memories #PauseAndRewind.
माधुरी दीक्षित द्वारा शेयर की गई इस खूबसूरत फोटो पर अब तक काफी सारे लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस माधुरी दीक्षित की इस बोल्ड और हॉट अंदाज की काफी तारीफें भी कर रहे हैं. हालांकि माधुरी दीक्षित अक्सर ही अपने फैंस के साथ अपने स्पेशल पलों शेयर करना पसंद करती हैं. साथ ही उनके कई फैन पेज भी हैं जो उनकी ऐसी खूबसूरत फोटो और बोल्ड वीडियो को उनके तमाम फैंस के साथ शेयर करना पसंद करते हैं. माधुरी दीक्षित ने अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से लगभग दो दशकों तक फैंस के दिलों में राज किया है.
माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री में सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए भी जानी जाती हैं. माधुरी दीक्षित को डांसिंग और एक्टिंग के हर जॉनर का एक्सपर्ट भी कहा जाता है. माधुरी दीक्षित दीक्षित को उनके टैलेंट के लिए भारत सरकार ने 2008 में पद्म श्री अवॉर्ड से भी नवाजा था. माधुरी दीक्षित अपने समय की केवल एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें 14 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.माधुरी दीक्षित ने 1984 में फिल्म अबोध से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
Also Read…
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. इसके बाद माधुरी ने बैक टू बैक फ्लॉप 9 फ्लॉप फिल्में दी. लेकिन साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म तेजाब से उनकी किस्मत चमक गई. उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद माधुरी दीक्षित का करियर बुलंदियों पर पहुंच गया और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी. माधुरी दीक्षित अपने करियर में तेज़ाब,अबोध, त्रिदेव, राम-लखन,प्रेम ग्रन्थ, हम आपके हैं कौन, हम तुम्हारे हैं सनम, ये रस्ते हैं प्यार के, दिल तो पागल है, देवदास, अंजाम, कानून अपना अपना,बेटा,दिल, राजा, लज्जा, खलनायक,किशन-कन्हैया, घरवाली-बाहरवाली, कोयला, मृत्युदंड, दीवाना मुझसा नहीं,सैलाब,वर्दी,देवदास, आज नचले, गुलाब गैंग, डेढ़ इश्किया जैसी कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं.
Top 10 Bhojpuri Song: भोजपुरी के बेहतरीन टॉप 10 गाने जिन्हें यूट्यूब पर मिले सबसे ज्यादा व्यूज
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर