बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. लवरात्रि फिल्म का पहला गाना छोगड़ा रिलीज हो गया है. छोगडा सॉन्ग एक गुजराती गाना है. छोगडा गाने में वरीना हुसैन और आयुष शर्मा जमकर गरबा डांस करते नजर आ रहे हैं. छोगडा गाने में आयुष और वरीना की जबरदस्त लव केमिस्ट्री नजर आ रही है. गाने में दोनों स्टार जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. छागड़ा गाने को दर्शन रविल ने गाया है और म्यूजिक डीजे चैत्स ने दिया है.
बता दें कि, हाल ही में फिल्म लवरात्रि का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर में आयुष शर्मा की जबरदस्त एंट्री दिखाई गई थी. आयुष शर्मा वरीना हुसैन के प्यार में दीवाने नजर आ रहे थे.ट्रेलर के एक्शन, ड्रामा और रोमांस की भरमार है. लवरात्रि ट्रेलर में वरीना हुसैन का बोल्ड लुक नजर आया है. फिल्म लवरात्रि से वरीना हुसैन और आयुस शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. आयुष शर्मा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जीजा हैं. सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है.
लवरात्रि के पहले गाने रिलीज से पहले सलमान खान फिल्म्स ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में छोगड़ा गाने के साथ आयुश और वरीना रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे की आंखों में आंखें डाले नजर आ रहे हैं. लवरात्रि पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. लवरात्रि फिल्म गुजराती पृष्ठभूमि पर आधारित रोमांटिक, ड्रामे, एक्शन फिल्म है.
फिल्म में नवरात्रि के रंगीन त्यौहार की झलक नजर आने वाली है. फिल्म में गरबा अहम जड़ है. लवरात्रि फिल्म को नीरेन भट्ट ने लिखा है. लवरात्रि फिल्म को अमिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है. अमिराज मीनावाला लवरात्रि फिल्म से अपने डायरेक्टिंग करियर की शुरूआत करने जा रहे हैं. लवरात्रि फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान है फिल्म 5 अक्टूबर, 2018 को रिलीज होने जा रही है.
One day to go, wait to be amazed! Let's sing #Chogada aloud with @aaysharma and @Warina_Hussain tomorrow!#Loveratri #LoveTakesOver! @BeingSalmanKhan @SKFilmsOfficial @abhiraj21288 @DarshanRavalDZ @Dj_Chetas #DJLijo @TSeries pic.twitter.com/Pqix3lQGAY
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) August 13, 2018
Warina Hussain photos: वरीना हुसैन की 35 हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर