बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Love Aaj Kal Trailer Released: इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज हो गया है. कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और नवोदित आरुषि शर्मा के साथ ही रणदीप हुडा जैसे सितारों से सजी फिल्म का ट्रेलर बेहद रोमांटिक और फ्रेश लग रहा है. लव आजकल में एक बार फिर दो पीढ़ी के प्यार और प्यार करने के तरीके को दिखाया गया है जिसमें अट्रैक्शन, लड़का-लड़की का एक-दूसरे के करीब आना, धीरे-धीरे प्यार पनपना फिर एक दूसरे के बेहद करीब जाना और फिर एक-दूसरे के तंग आ जाने के भावों को इम्तियाज अली ने कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फ्रेश जोड़ी के साथ बड़े पर्दे पर बखूबी पेश करने की कोशिश की है.
इम्तियाज अली ने साल 2009 में भी इसी नाम से फिल्म बनाई थी जिसमें सैफ अली खान के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर कमाल किया था. हालांकि ठीक 11 साल बाद फिर से उसी नाम से बनी फिल्म लव आजकल में इम्तियाज अली ने रियल लाइफ लव वर्ड्स की जोड़ी को रील लाइफ में उतारने की कोशिश तो की है, लेकिन दोनों में वो धार नहीं दिख रही है जो कि सैफ और दीपिका में थी.
सारा अली खान, कार्तिक आर्यन और आरूषि शर्मा की फिल्म लव आजकल के ट्रेलर की बात करें तो 3 मिनट के इस ट्रेलर में कहानी वहीं बीते 50 साल के दौरान फिल्मों में दिखाई गई हर दौर की लव स्टोरी है, जिसमें लड़का-लड़की प्यार में पड़ते तो हैं, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच एक दीवार भी खड़ी होने लगती है जो समय के साथ और चौड़ी हो जाती है औक अंत में बचता है तो सिर्फ अफसोस, विक्षोभ और फिर से उसी प्यार को पाने की ललक और चाहत. तो आप भी देखें लव आजकल का ट्रेलर और प्यार के नए समुन्दर में सारा, कार्तिक और नवोदित आरूषि को पतवार मान डूबे-इतराएं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर