बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सेलिब्रेटी बिजनेसवूमन काइली जेनर पूरी दुनिया में अपने स्टाइल और अंदाज को लेकर काफी पॉपुलर हैं. अपनी कॉस्मेटिक कंपनी की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को लेकर इन दिनों वह सुर्खियों में बनी हुई हैं. अरबपति काइली जेनर की इस बीच सेक्सी और बिकिनी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें उनका बोल्ड अंदाज हर किसी को मदहोश कर रहा है.
काइली जेनर की सेक्सी वीडियो की बात करें तो वह इसमें अपने हॉट अंदाज से हर किसी को हैरान कर रही हैं. उनका बोल्ड लुक और स्टाइल हर किसी को अट्रैक्ट कर रहा है. काइली जेनर बिकिनी में अपनी सेक्सी फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं. हर कोई उनके इस खान लुक को पसंद कर रहा है. वीडियो लेटेस्ट न होने के बावजूद भी उनका ये अंदाज काफी वायरल हो रहा है.
बता दें हाल में खबरें सामने आई हैं कि काइली अपनी कंपनी की 51 प्रतिशत कंपनी की हिस्सेदाी करीब 4320 करोड़ में बेचेंगी. बताया जा रहा है कि उनके इस बिजनेस में कोई कंपनी हिस्सेदार बनने जा रही है. ये भी एक कॉस्मेटिक फर्म है जो कि इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड सेल करते हैं. काइली की इस कंपनी का मानना है कि ऐसा करने से उनके ब्रांड का विस्तार होगा और नए चीजें भी शुरू होंगी.
सोशल मीडिया पर काइली जेनर के 27 करोड़ फॉलोअर हैं. हर तस्वीर व पोस्ट पर करोड़ों लाइक और कमेंट्स होते हैं जिनसे साफ पता चलता है कि काइली जेनर पूरी दुनिया में कितनी लोकप्रिय हैं. काइली जितना बिजनेस को लेकर छाई रहती हैं, उतना ही जलवा उनकी सेक्सी अदाओं का भी है. आए दिन वह इंटरनेट की सुर्खियों में हॉट अंदाज के चलते बनी रहती हैं. उनकी बहन कैंडल जेनर भी इसी राह में हैं और वह भी काफी पॉपुलर हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर