बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुल्फी कुमार के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला है कि कुल्फी को अपनी मां के मौत का सच पता चल जाता है. जिसके बाद से वह सिकंदर से बात नहीं करती हैं. सिकंदर उसको समझाते की कोशिश कर रहा होता हैं, लेकिन कुल्फी सिकंदर से बात करने तो बिलकुल भी तैयार नहीं होती हैं. वह सिकंदर से बहुत गुस्सा हो जाती हैं. कुल्फी को लगता है कि जिसने मेरी मां को मारा है मैं उनके घर पर रह रही हूं. मैं उन लोगों के साथ रह रही हूं जिन्होंने मेरी मां को मारा है.
कुल्फी रोते हुए बोलती है कि मुझे मेरी मां चाहिए. सिकंदर माफी मांगता है, लेकिन कुल्फी माफ करने से मना कर देती है. सिकंदर पर काफी गुस्सा होती है वह सिकंदर को भखोड़ा, झुठा और मजबूर बोलती है. कुल्फी बोलती है कि आपकी मजबूरी को मैं ही हर बार क्यों समझु, इसके बार सिकंदर बोलता है कि मैं ऐसा ही हूं, मेरे साथ जो रहेगा वो उदास ही रहेगा. कुल्फी वहां से चली जाती हैं. तभी कुल्फी को पाजी और तायजी मिलती है, फिर वहां लवली भी आ जाती हैं. कुल्फी लवली को देखकर काफी डर जाती हैं. कुल्फी अपनी मां को याद करती है कि कैसे उसकी मां उसके सामने मरी थी. कुल्फी अपने कमरे में जाती हैं. उसे कमरे में कुछ भी अच्छा नहीं लगता हैं. उसे लगता है कि जिस घर पर मैं रह रही हूं, ये उसका है जिसने मेरी मां को मारा है.
वहीं ताई जी बोलती है कि लवली अब तुम जेल जाओगी. लवली बोलती है कि मैं जाउंगी तो आप भी जाओगी. वहीं सिकंदर समझाता है कि कुल्फी का परिवार से भरोसा उठ गया हैं सिकंदर सबको बोलता है कि कुल्फी से माफी मांगते है. वहीं कुल्फी एक लेटर लिखकर जाती हैं. सिकंदर को पता चलता है कि कुल्फी घर छोड़कर चली गई है. सिकंदर कुल्फी को ढुढने के लिए घर से निकलता है. वहीं कुल्फी रात को सड़को पर अकेले चल रही होती है. लवली कुल्फी को ढुढ़ रही होती है तभी अमायरा आकर बोलती है कि कुल्फी ने जानकर किया है. मुझे आपका और पापा का प्यार चाहिए लेकिन आप लोगों के कुल्फी की पड़ी हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply