बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुल्फी कुमार बाजेवाला के शो में देखने को मिलता है कि सिकंदर से मिलने म्यूजिक डायरेक्टर आता हैं. म्यूजिक डायरेक्टर सिकंदर को काम देता हैं. वहीं सिकंदर बताता है कि जिमी की वजह से कोई भी उसे काम नहीं दे रहा है लेकिन वह म्यूजिक डायरेक्टर बोलता है कि मुझे जिमी से डर नहीं लगता हैं. वहीं कुल्फी और अमायरा इस बात को लेकर काफी खुश हो जाती हैं.
अमायरा और कुल्फी रात को सिकंदर को परेशानी ना हो बाहर सब बच्चों के साथ सोने चले जाते हैं. ताकि सिकंदर अच्छा गाना बना सकें, वहीं अमायरा सोच सोचकर खुश होती है कि वह फिर से अपने बड़े घर में वापस जा पाएंगी. वहीं सिकंदर बहुत कोशिश करता है लेकिन वह नया गाना नहीं बना पाता हैं. दूसरी और कुल्फी और अमायरा चॉल के बच्चों के साथ काफी खुश हो रहे होते हैं. वहीं कुल्फी को लगता है कि सिकंदर ने नया गाना नहीं बनाया हैं.
कुल्फी सिकंदर के पास जाती हैं. सिकंदर कुल्फी को बोलता है कि मुझसे गाना नहीं बन रहा हैं. तभी कुल्फी सिकंदर के साथ गाना गाकर सिकंदर का हौसला बढ़ाती हैं. ताकि सिकंदर अच्छा सा गाना बना सके. कुल्फी सिकंदर को बोलती है कि अपना नाम तेज से लो, वहीं सिकंदर बहुत तेज से अपना नाम बुलाता हैं. उसके बाद सिकंदर बोलता है कि अब गाना बन जाना हैं. अगले दिन सिकंदर अपना नया गाना म्यूजिक डायरेक्टर को सुनाता है. म्यूजिक डायरेक्टर को गाना तो पसंद आता हैं. लेकिन वह बोलता है कि इस गाने में वो बात नहीं है. आप अपने पुराने गाने जैसा कुछ अच्छा गाना बनाओ
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply