बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुल्फी कुमार बाजेवाला के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिल है कि सिकंदर के भाई ने कुल्फी और सिकंदर को अलग कर दिया हैं. कुल्फी और सिकंदर काफी परेशान हो जाते हैं. कुल्फी एक तरफ सिकंदर को बाबा बोलने के लिए परेशान हो जाती हैं
सिकंदर अपने भाई से काफी लड़ता है कि ये सब ना करों. वहीं ताउजी ने कुल्फी को अकेले लॉन्च करने के लिए का फैसला लिया हैं. कुल्फी के अकेले लॉन्च करने की खबर से मिया काफी परेशान हो जाती है क्योंकि सिकंदर की वजह से कुल्फी और अमायरा की जोड़ी टूट जाती हैं. उधरा मिया का पति कुल्फी के घर आता है कि और कुल्फी का म्यूजिक गुरु बन जाता हैं. कुल्फी अपना गुरु केवल अपने पापा सिकंदर को मनाती हैं.
सिकंदर बहुत कोशिश करता है कि कुल्फी का गुरु रोहित ना बन पाए है. महेंद्र कुल्फी और सिकंदर को मिलने नहीं देता हैं. सिकंदर और कुल्फी दोनों ही एक दूसरे से मिलना चाहते हैं. सिकंदर रात को सबके सोने के बाद कुल्फी से मिलता हैं. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सिकंदर अपने भाई को बोलता है कि ये रोहित इंसान अच्छा नहीं है. लेकिन सिकंदर की कोई भी बात नहीं मानता हैं.
वहीं सिकंदर कुल्फी से प्यार से बात करने के लिए मरा जा रहा हैं. सिकंदर ने लवली से वादा किया है कि वह कुल्फी को उसका हक देकर रहेगा. कुछ भी हो जाए. वहीं कुल्फी भी बस अपने पापा का प्यार और नाम चाहती है.
Mia Khalifa Sexy Video: मिया खलीफा के सेक्सी बिकिनी वीडियो ने फैंस को किया मदहोश, देखें बोल्ड लुक
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply