नई दिल्ली : कृति सेनन को लेकर खबर आ रहीं है कि वो धोनी के साले कबीर बहिया को डेट कर रहीं है .दोनों ही बहुत जल्द शादी करने वाले है. इन दिनों कृति अपने लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खिया बटोर रही है .दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.कुछ मीडिया रिर्पोटस का कहना हैं कि कृति सेनन एम एस धोनी के साले के साथ सात फेरे लेने वाली हैं .धोनी के साले हैं कबीर बहिया
कबीर बहिया एक बिजनेसमैन है वह वर्ल्डवाइड एवियशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के फाउंडर भी हैं. खबर है कि वह एक अमीर एनआरआई हैं जो कि लंदन में रहते हैं. कृति और कबीर एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे है कबीर कृति से नौ साल छोटी हैं. हाल ही में कृति सेनन छुट्टियां मनाने के लिए ग्रीस गई थी .वहां कबीर मौजूद थे दोनों ने साथ में खूब एंजाय किया .बता दें कृति सेनन अगले साल के शुरूआत में कबीर से शादी कर सकती है हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि कृति की छोटी बहन नूपुर सेनन ने अपने करियर की शुरुआत अक्षय कुमार के साथ फिलहाल’ और ‘फिलहाल 2: मोहब्बत’ के म्यूजिक वीडियो से की थी, नुपर ने अपनी बड़ी बहन को कबीर से मिलवाया था.